Pranayama: 7 great health benefits of deep breathing | Pranayama : गहरी सांसों से गुपचुप हो जाते हैं 7 बड़े फायदे

जयपुरPublished: Jul 26, 2023 12:52:23 pm
7 great Health benefits of deep breathing : अपनी सांसों पर ध्यान केंद्रित करने से बेचैनी, अवसाद, गुस्से और घृणा संबंधी नकारात्मक विचार दूर होते हैं । सांस ही प्राण है। इसलिए हमारे यहां ऑक्सीजन को भी प्राणवायु कहा गया है। यही वजह है कि सदियों से हमारी संस्कृति और रोजमर्रा के जीवन में प्राणायाम को प्रभावी माना गया है। नए दौर में विदेशी भी मानने लगे हैं कि यदि हमें अच्छा स्वास्थ्य और जीवन चाहिए तो अपनी हर एक सांस पर ध्यान देना होगा।
Health benefits of deep breathing
बिना जूते-चप्पल के चलना सेहत के लिए होता है फायदेमंद , लेकिन धयान रखे ये बात
Deep breathing increase brain power दिमागी क्षमता में वृद्धि
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में हुए शोध के अनुसार मेडिटेशन से हमारे मस्तिष्क का आकार विस्तार लेता है (कार्टेक्स हिस्से की मोटाई बढऩे लगती है)। इससे मस्तिष्क की तार्किक क्षमता में बढ़ोतरी होती है। सोने के बाद गहरी सांस लेने का अभ्यास दिमागी क्षमता को बढ़ाता है।