National
prashant kishor big statement over bihar political crisis said nitish will have to be fought elections only with grand alliance | नीतीश कुमार के पलटी मारने की चर्चा पर प्रशांत किशोर ने दिया बड़ा बयान, बोले- राजनीति में बोझ बन गए

नई दिल्लीPublished: Dec 28, 2023 08:02:09 pm
चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से कहा कि अब नीतीश कुमार के साथ जाने का कोई सवाल ही नहीं है। वो राजनीति में बोझ बन गए हैं।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के फिर से पलटी मारकर इंडिया गठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ जाने की चर्चा के बीच चर्चित चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज यात्रा में निकले प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार राजनीति में बोझ बन गए, उन्हें अब कोई पार्टी साथ नहीं लेना चाह रही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले अब उनके पास कोई विकल्प नहीं है और उन्हें चुनाव तो महागठबंधन के साथ ही लड़ना होगा। नीतीश कुमार राजनेता और जदयू दल के तौर पर बहुत बड़े बोझ बन गए हैं और जो भी इस बोझ को उठाने की कोशिश करेगा, वो भी उस बोझ के तले नीचे दबकर मर जाएगा।