Third degree torture with student in school sikar brutally beaten up by 2 teachers 2 teeth broken lips cracked rjsr

संदीप हुड्डा.
सीकर. राजस्थान के स्कूलों में बच्चों से निदर्यतापूर्वक मारपीट (Beating Mercilessly) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला शेखावाटी इलाके के सीकर (Sikar) जिले में सामने आया है. यहां एक स्टूडेंट को स्कूल इस कदर पीटा गया कि उसके दांत तक टूट गये और होठ फट गये. पीड़ित स्टूडेंट के पिता ने दो टीचर पर मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़ित के परिवार की ओर से दोनों शिक्षकों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस इस मामले की गहराई से पड़ताल करने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार स्कूल में मारपीट का यह मामला सीकर जिले के धोद थाना इलाके से जुड़ा हुआ है. यहां एक स्कूल में आठवीं कक्षा के बच्चे को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. खुड़दी गांव निवासी रामनिवास पिलानिया ने इस मामले में थाने में मामला दर्ज करवाया है. दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक उनका पुत्र रोशन कुमार सिहोट बड़ी गांव में संचालित बाल भारती कान्वेंट स्कूल में पढ़ता है.
पहले बच्चों के डंडे मारे
24 दिसंबर को स्कूल समय के दौरान टीचर श्रवण कुमार और रामनिवास स्वामी ने रोशन कुमार के साथ मारपीट की. पीड़ित छात्र के पिता रामनिवास का आरोप है कि उस समय क्लास में कोई टीचर नहीं था. लिहाज बच्चे आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान दोनों टीचर आये और उन्होंने दोनों को खड़ा किया. टीचर्स ने दोनों को तीन-तीन डंडे मारे.
दो दांत टूट गये और होठ फट गया
उसके बाद रोशन को पीछे से धक्का दिया. इससे वह गिर गया और उसके दो दांत टूट गये और होठ फट गया. बाद में इलाज के दौरान बच्चे के कई टांके लगाने पड़े. रामनिवासी पिलानिया का आरोप है कि मामला दर्ज कराने के बाद अब टीचर उस पर मामला वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और परेशान कर रहे हैं. रामनिवास पिलानिया बाहर काम करता है. वह जब घर आया तब उसे घटना का पता चला.
पिछले कुछ समय में घटनायें बढ़ी हैं
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी शेखावाटी के सीकर-चूरू और झुंझुनूं जिले से बच्चों के साथ क्रूरतापूर्वक मारपीट करने की घटनायें सामने आती रही हैं. वहीं सरकारी स्कूलों में छात्राओं से छेड़छाड़ की भी कई घटनायें सामने आ चुकी हैं. इससे परिजन चिंतित हैं. पुलिस कार्रवाई के बावजूद इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.
आपके शहर से (सीकर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime in Rajasthan, Rajasthan latest news, Rajasthan News Update, Sikar news