Pratap said, Harish and Raghu were not allowed to stay on two posts | प्रताप बोले, हरीश और रघु को तो एक माह भी दो पदों पर नहीं रहने दिया, जोशी तो साल भर रह लिए
जयपुरPublished: Feb 18, 2023 06:57:26 pm
जयपुर। सरकारी मुख्य सचेतक पद से महेश जोशी के इस्तीफे को लेकर अब सियासत होने लगी है।
minister pratap singh khachariyawas
सरकारी मुख्य सचेतक पद से महेश जोशी के इस्तीफे को लेकर अब सियासत होने लगी है। खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी इस पर बेबाकी से बयान दे डाला है। उन्होंने साफ कह दिया कि का कहना हैं कि हरीश चौधरी और रघु शर्मा को तो एक माह भी दोनों पदों पर नहीं रहने दिया गया था। महेश जोशी तो बड़े भाग्यवान हैं जो वो साल भर दो पदों पर रह लिए। खाचरियावास ने ये भी कहा कि जोशी का इस्तीफा एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के चलते लिया गया है। सीएम अशोक गहलोत जोशी पर मेहरबान है। खाचरियावास ने ये भी कहा कि अब तो वैसे भी कुछ दिन का ही विधानसभा सत्र बचा है, ऐसे में इस्तीफा नहीं भी देते तो तो क्या फर्क पड़ता और पहले भी दे देते तो क्या फर्क पड़ता।