Pratapgarh: शराब कारोबार करने वाली गैंग का नेटवर्क ब्रेक, दोहरे हत्याकांड का आरोपी फैजल है मास्टरमाइंड

Vishnu Sharma
प्रतापगढ़. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में जेल में बैठे-बैठे मोबाइल फोन के जरिए शराब का कारोबार करने वाली गैंग के नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है. इस गैंग को चलाने वाले शराब ठेकेदार फैजल खान को प्रतापगढ़ पुलिस ने अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है, जो कि दोहरे हत्याकांड केस में 4 सितंबर को ही प्रतापगढ़ से अजमेर शिफ्ट किया गया था.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि 13 और 14 फरवरी को प्रतापगढ़ जिला जेल में औचक छापेमारी में कई मोबाइल फोन बरामद हुए थे. साइबर सेल ने इन मोबाइल फोन की सिम खंगाली, तो परवेज और अन्य लोग पकड़े गए. पूछताछ में सामने आया कि ये मोबाइल फोन जेल में बंद शराब ठेकेदार फैजल खान के लिए उपलब्ध करवाई गई थी ताकि वो जेल में बैठकर ही सलाखों के पीछे से ही जिले में शराब का कारोबार संचालित कर सकें.
फैजल के खिलाफ कई केस दर्ज
पुलिस अधीक्षक अमित बुड़ानिया ने बताया कि फैजल के खिलाफ कई केस दर्ज हैं. उसने पारिवारिक रंजिश में 2021 में मुंबई निवासी रिश्तेदार और एक अन्य युवक की पिकअप से कुचलवाकर हत्या करवाई थी. इस डबल मर्डर को एक्सीडेंट का रूप दिया गया, लेकिन फैजल खान बच नहीं सका. वहीं, जेल में बैठकर शराब कारोबार संचालित करने और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के बारे में प्रतापगढ़ पुलिस ने कुछ गुप्त जानकारियां जिला आबकारी अधिकारी को लिखित में शेयर की है.
.
Tags: Pratapgarh news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 17:29 IST