Maharana Pratap Statue Rajasthan Assembly Indian Assembly Ayodhya – विधानसभा परिसर में लगे महाराणा प्रताप की प्रतिमा, देवनानी का विधानसभाध्यक्ष को पत्र

विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी को पत्र लिखकर विधानसभा परिसर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने की मांग की है।

जयपुर।
विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी को पत्र लिखकर विधानसभा परिसर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने की मांग की है।
देवनानी ने पत्र में कहा है कि राजस्थान के लोगों के लिए यह गौरव की बात है कि वर्ष 2007 में तत्कालीन लोकसभाध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के प्रयासों से संसद के द्वार 12 पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की गई। रामनगरी अयोध्या में भी महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाना प्रस्तावित है। उन्होंने पत्र में सवाल उठाया है कि जब संसद और रामनगरी अयोध्या में प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जा सकती है तो राजस्थान विधानसभा परिसर में क्यों नहीं लगाई जा सकती है ?
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप के शौय और वीरगाथा को देखते हुए उनकी प्रतिमा जल्द से जल्द विधानसभा परिसर में स्थापित की जानी चाहिए, ताकि विधानसभा सदस्यों और यहां आने-जाने वालों को उनके पराक्रमी व साहसी इतिहास का बोध हो और उनसे प्रेरणा मिल सके। एक महाराणा प्रताप ही थे, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी। महाराणा प्रताप ने मेवाड़ की मुगलों से हर बार रक्षा ही नहीं की, बल्कि मेवाड़ से मुगलों को खदेड़ा और हल्दी घाटी के युद्ध में अकबर को धूल चटाई।