Prayagraj Mahakumbh 2025: Annakshetra Seva Camp in the presence of Sainacharya Maharaj, continuous stream of devotion, service and spiritual programs for the devotees.

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 14, 2025, 16:43 IST
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरी जी के अन्नक्षेत्र शिविर में नि:शुल्क भोजन, ठहरने की सुविधा और आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है.X
सैनाचार्य महाराज
कृष्णा कुमार गौर/जोधपुर. प्रयागराज महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर, श्री श्री 1008 सैनाचार्य स्वामी श्री अचलानंद गिरी जी महाराज के सान्निध्य में संचालित अन्नक्षेत्र जन सेवा संघ सेवा शिविर में श्रद्धालुओं के लिए भक्ति एवं सेवा की अविरल धारा बह रही है. इस शिविर में दूर-दराज से आए संत, श्रद्धालु और यात्रियों की भोजन और ठहरने की निशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है.
फ्री भोजन और ठहरने की सुविधासैनाचार्य के प्रतिनिधि रघुवीर सिंह पद्मावत ने बताया कि प्रयागराज में गंगा तट पर 14 जनवरी से शुरू हुए इस अन्नक्षेत्र और संत सेवा शिविर में, विशेष रूप से राजस्थान के मारवाड़, जोधपुर संभाग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. सैनाचार्य महाराज के मार्गदर्शन में इस सेवा अभियान के अंतर्गत हजारों श्रद्धालुओं को प्रतिदिन पवित्र भोजन प्रसाद वितरित किया जा रहा है. शिविर में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भाग लेकर श्रद्धालु आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं.
राजपरिवार का आगमन और सेवा कार्यों की सराहनाइसी क्रम में, जैसलमेर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य एवं राजमाता बलरामपुर ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ प्रयागराज आकर गंगा स्नान एवं पूजन किया. उन्होंने सैनाचार्य स्वामी श्री अचलानंद गिरी जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर अन्नक्षेत्र सेवा कार्यों की सराहना की. इस दौरान, राजपरिवार के सदस्यों ने शिविर में आयोजित आध्यात्मिक और सेवा कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता की और हजारों श्रद्धालुओं के साथ धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया.
प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादमहाकुंभ में सैनाचार्य महाराज की ओर से स्थापित यह सेवा शिविर सनातन परंपराओं, धार्मिक आस्था एवं समाज सेवा के संगम का सजीव उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है. श्रद्धालु यहां नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं, वहीं शिविर में संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक प्रवचन, भजन संध्या और यज्ञ अनुष्ठान भी आयोजित किए जा रहे हैं.
भारतीय संस्कृति और परंपरा की अनुपम झलकमहाकुंभ के इस पावन अवसर पर, सैनाचार्य महाराज द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र सेवा शिविर में आने वाले सभी श्रद्धालु न केवल भक्ति और सेवा का आनंद ले रहे हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा की अनुपम झलक भी देख रहे हैं.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 14, 2025, 16:43 IST
homerajasthan
सैनाचार्य महाराज के सान्निध्य में सेवा शिविर, फ्री भोजन और ठहरने की सुविधा