प्री-मानसून की बारिश ने राजस्थान में मचाई धूम, झालावाड़ और कोटा में दे दनादन बरसे बादल, जानें आज क्या होगा?
जयपुर. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हो रही प्री-मानसून की बारिश ने धूम मचा दी है. प्रदेश के विभिन्न इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने शनिवार को सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों की बारिश के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश मध्य प्रदेश से सटे झालावाड़ जिले में दर्ज की गई है. झालावाड़ के खानपुर में अति भारी बारिश दर्ज की गई है. वहां 117 मिमी बारिश हुई.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक इस अवधि में कोटा के चेचट में 106 एमएम, झालावाड़ में 84 और जयपुर के फागी में 80 मिमी बारिश हुई है. पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बाड़मेर के पचपदरा में हुई है. वहां 23 मिमी बारिश दर्ज की गई है. आज भी प्रदेश में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश की गतिविधियां होगी. आज दोपहर बाद बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है.
Rajasthan Monsoon Weather Update: राजस्थान में आज भारी बारिश का अलर्ट, 2 संभागों में जमकर बरस सकते हैं बादल
उत्तरी व उत्तर पूर्वी राजस्थान में कम होगी बारिशशर्मा के अनुसार दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून पूर्व की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहेगी. उदयपुर, कोटा, जोधपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन तक बारिश होने के आसार हैं. दूसरी तरफ उत्तरी व उत्तर पूर्वी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन बारिश की गतिविधियों में कमी होगी. इस दौरान वहां तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है.
गंगानगर में भी बारिश ने किया निहालइससे पहले पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर में भी जोरदार बारिश हुई थी. इससे शुक्रवार को वहां एक दिन में ही तापमापी पारा 11 डिग्री से जयादा नीचे गिर गया. वहां भी करीब 44 एमएम बारिश दर्ज की गई थी. जयपुर में भी बादलों की आवाजाही लगी हुई है. इससे ठंडी पुरवाइयां बह रही है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 15:25 IST