Pre monsoon: There will be relief rain in the next two-three days, Meteorological Department has predicted rain alert in these 17 districts
जयपुर ग्रामीण. राजस्थान में प्री-मॉनूसन का असर बरकरार है. पिछले दो-तीन दिन से अधिकांश जिलों में बादल छाने और बारिश से राजस्थान का मौसम सुहाना हो गया है. प्रदेश में रविवार को करीब 16 जिलों में यलो अलर्ट के चलते बारिश और बूंदाबांदी हुई.
मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन तक लगातार बारिश होने की भविष्यवाणी की है. कोटा और उदयपुर के आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं.
नदियों और झीलों का जल स्तर बढ़ारविवार को जयपुर और उदयपुर में कुछ हिस्सों में बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, भरतपुर, धौलपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में बारिश हुई. अजमेर के आनासागर में जल स्तर को कम करने के लिए तीन गेट खोलकर पानी छोड़ना शुरू कर दिया है.
कोटा और झालावाड़ में तेज बारिश से बरसाती नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है. झालावाड़ के खानपुर इलाके में रूपली नदी का जल स्तर बढ़ने से आसपास के क्षेत्र में पानी भर गया है. बादल छाए रहने से और कुछ जगह बारिश से तापमान में कमी आई है.
तापमान 40 डिग्री के आसपास रहाराजस्थान में अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है. बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर शहर में तापमान 43 डिग्री तक पहुंचा. जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा में पारा 40 डिग्री से नीचे रहा. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 30 डिग्री रहने की संभावना जताई है.
आज और कल इन जिलों में बारिशमौसम विभाग ने 24 और 25 जून को जालोर, बाड़मेर, सिरोही, पाली, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, अजमेर और भीलवाड़ा जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
बिहार के रक्सौल में अटका मॉनसून, फिर से हीट वेव का सितम, 26 जून से बरसेंगे बदरा
साथ ही 26 जून को जालोर, सिरोही, पाली, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर और धौलपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rain alert, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 07:18 IST