Rajasthan Monsoon Weather Update: बारिश की बेरुखी ने फिर बढ़ाया पारा, आज 16 जिलों में कहर ढा सकता है मौसम
जयपुर. राजस्थान में प्री मानसून की बारिश में आई गिरावट से तापमापी पारा एक बार फिर से बढ़ने लग गया है. इसके चलते जोधपुर में तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जोधपुर रविवार को प्रदेश को सर्वाधिक गर्म शहर रहा. हालांकि प्रदेश के विभिन्न इलाकों में काले बादल डेरा डाले रहे लेकिन वे बरसे नहीं. डूंगरपुर और आधे जयपुर शहर में जरुर अच्छी बारिश हुई लेकिन पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश इलाके बारिश से महरूम रहे. मौसम विभाग ने आज भी भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर और जोधपुर संभाग में बारिश के आसार जताए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार बारिश की बेरुखी से केवल जोधपुर ही नहीं बल्कि पश्चिमी राजस्थान के कई शहरों का तामपान बढ़ गया है. इनमें जैसलमेर, फैलोदी, बाड़मेर, चूरू और श्रीगंगानगर शामिल है. राहत की बात यह है कि तापमान बढ़ने के बावजूद हीटवेव हावी नहीं रही. डूंगरपुर के अलावा आधे जयपुर शहर में रविवार को अच्छी बारिश हुई. डूंगरपुर में करीब 45 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई. कुछ अन्य इलाकों में भी हल्की फुल्की बारिश हुई है. लेकिन पश्चिमी राजस्थान में बादल आकर चले गए पर बरसे नहीं. आईएमडी के मुताबिक आज जोधपुर संभाग समेत भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर में बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमानबाड़मेर- 43.4 डिग्री सेल्सियसजैसलमेर- 43.4बीकानेर- 43.0जालोर- 42.5फतेहपुर- 42.5चूरू- 41.4श्रीगंगागनर- 41.3पिलानी- 41.7चित्तौड़गढ़- 40.7जयपुर- 39.2
आज 16 जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्टराजधानी जयपुर में आज फिर सुबह से काले बादलों ने सुबह से ही डेरा डाल रखा है. ठंडी हवाओं से मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 16 जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक उदयपुर, जालोर और पाली जिला शामिल है. इन इलाकों में मौसम में बदलाव के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 07:09 IST