National
प्रेग्नेंट महिला ने जोमैटो से मंगवाई थाली, खोलते ही निकला कुछ ऐसा कि उड़ गए होश, शुक्र है खाया नहीं!
नई दिल्ली. आप शाकाहारी हैं और मांसाहार को देखते ही आपको घिन्न आती है. ऐसे में यदि आपको कोई नॉन-वेज थाली परोस दे तो आपका रिएक्शन कैसा होगा? बिलकुल ठीक, गुस्सा आएगा. ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो (Zomato) ने एक प्रेग्नेंट महिला के साथ ऐसा ही किया. इसकी शिकायत की गई तो खबर बन गई. जोमैटो ने हालांकि कहा है कि कस्टमर को इसका संभव समाधान ऑफर कर दिया गया है.
एक प्रेग्नेंट महिला शाकाहर डाइट पर थी. उसने जोमैटो से एक वेज थाली ऑर्डर की. जैसे ही फूड घर पहुंचा और महिला ने उसे खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए. उसे नॉन-वेज थाली मिली थी. उस महिला के पति ने एक्स (पहले ट्विटर) पर अपनी स्थिति शेयर की. एक्स पोस्ट के मुताबिक, उसका नाम शोभित सिद्धार्थ है. उसने एक्स पर अपने अनुभव शेयर करते हुए जोमैटो से कड़े सवाल किए.
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 11:39 IST