गर्भवती महिलाएं U-win पोर्टल पर कर सकती हैं रजिस्ट्रेशन, अपनी सुविधा अनुसार कर सकती हैं सेंटर का चयन

Last Updated:March 06, 2025, 13:05 IST
यू-विन पोर्टल पर महिलाएं अब आसानी से जीवन रक्षक टीके के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगी, रजिस्ट्रेशन के साथ ही महिलाएं यू-विन पोर्टल पर जिस स्थान पर टीका लगवाना है, उसका भी चयन भी कर सकती हैं, साथ ही पोर्टल पर…और पढ़ें
यू-विन पोर्टल पर टीके के लिए अब महिलाएं रजिस्ट्रेशन खुद ही करा सकती हैं.
हाइलाइट्स
गर्भवती महिलाएं यू-विन पोर्टल पर टीके के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं.महिलाएं टीकाकरण स्थान और समय का चयन भी कर सकती हैं.यू-विन पोर्टल पर टीके के बाद प्रमाण पत्र भी निकाल सकती हैं.
जयपुर. राजस्थान में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर और लोगों के लिए आसान करने के लिए चिकित्सा सुविधाओं को डिजिटल किया जा रहा है. ऐसे ही अब गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान में अब गर्भवती महिला और 0 से 16 साल तक की उम्र के बच्चों का यू-विन पोर्टल पर टीकाकरण के लिए अब अपना स्वंय का रजिस्ट्रेशन खुद ही करा सकती हैं, जिससे महिलाओं को लगने वाले जीवन रक्षक टीके की सुविधा होगी.
यू-विन पोर्टल पर महिलाएं अब आसानी से जीवन रक्षक टीके के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगी. रजिस्ट्रेशन के साथ ही महिलाएं यू-विन पोर्टल पर जिस स्थान पर टीका लगवाना है, उसका भी चयन भी कर सकती हैं, साथ ही पोर्टल पर टीके के बाद प्रमाण पत्र भी निकाल सकती हैं. आपको बता दें इस पोर्टल से पहले जीवन रक्षक टीके के लिए एएनएम और आशा ही यू-विन पोर्टल पर पंजीकरण करती हैं, लेकिन अब महिलाएं खुद ही पोर्टल पर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं.
जीवन रक्षक टीके के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशनमहिलाएं कोई भी क्यूआर कोड को स्कैन कर रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं. पोर्टल में महिलाएं अपनी सुविधा के अनुसार नजदीकी टीकाकरण केन्द्र के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट करा सकती हैं. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए महिलाओं को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद OTP के माध्यम से पोर्टल पर लॉगिन कर सकती हैं. पोर्टल पर रजिस्टर्ड मेंबर पर क्लिक करके महिलाएं टीके के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं. आपको बता दें एक मोबाइल नंबर से अधिकतम 10 महिलाएं रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं, साथ ही पोर्टल पर 5 साल तक की उम्र के बच्चे को रजिस्टर करने से पहले अभिभावक को रजिस्टर करना अनिवार्य है. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद रजिस्टर्ड नंबर द्वारा नजदीकी टीकाकरण सेशन साइट्स पता लगा सकते हैं, साथ ही इम्यूनाइजेशन के लिए स्लॉट भी बुक किया जा सकता है.
इन टीकों के लिए महिलाएं कर सकती हैं रजिस्ट्रेशनरजिस्ट्रेशन गर्भवती महिलाओं के टीडी और 0 से 16 साल तक की उम्र के बच्चों के टीकों के लिए महिलाएं सिटीजन यू-विन प्लेटफॉर्म पर बीसीजी, हेपेटाइटिस-बी, बर्थडोज, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटावायरस, वैक्सीन, मीजल्स-रूबेला, विटामिन एवं डीपीटी की बूस्टर टीके लगवा सकती हैं. सिटिजन यू-विन प्लेटफॉर्म महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करने के लिए विशेष रूप से अपना मोबाइल नंबर और फोटो आईडी नंबर से पंजीकरण कराना होगा, जबकि बच्चों के पंजीकरण के लिए पहले अभिभावक का पंजीकरण फिर उसके बाद बच्चे का होगा, जब महिलाएं टीके के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 06, 2025, 13:05 IST
homelifestyle
गर्भवती महिलाएं U-win पोर्टल पर कर सकती हैं टीकों के लिए रजिस्ट्रेशन