Rajasthan
खेत तक जाने के लिए मांगा हेलीकॉप्टर! चूरू के किसान की मांग से अधिकारी भी रह गए हैरान – हिंदी

अजीबो-गरीब फरियाद: जब खेत का रास्ता बंद हुआ तो किसान ने कर डाली ऐसी मांग
Ajab-Gajab: राजस्थान के चूरू जिले में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां पारेवड़ा गांव के किसान हीरनाथ सिद्ध ने प्रशासन से खेत तक आने-जाने के लिए हेलीकॉप्टर दिलाने की मांग कर सभी को चौंका दिया. किसान का कहना था कि कुछ लोगों ने उसके खेत का रास्ता बंद कर रखा है, जिससे वह अपने खेत तक नहीं पहुंच पा रहा है. उसकी इस अजीबो-गरीब मांग पर अधिकारी भी हैरान रह गए. हालांकि आयोग अध्यक्ष राजेंद्र नायक ने तुरंत तहसीलदार को रास्ता खुलवाने और किसान की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.
homevideos
अजीबो-गरीब फरियाद: जब खेत का रास्ता बंद हुआ तो किसान ने कर डाली ऐसी मांग