CBSE बोर्ड परीक्षा से जुड़े मन में हैं ऐसे सवाल, तो यहां देखें उनके जबाव, एग्जाम में 44 लाख होंगे शामिल

Last Updated:February 09, 2025, 21:59 IST
CBSE 15 फरवरी, 2025 से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा. प्री-बोर्ड के अंक बोर्ड परीक्षा में नहीं जोड़े जाएंगे. व्हाइटनर की अनुमति नहीं है. 44 लाख छात्र परीक्षा देंगे.
CBSE Board Exam 2025: जानें यहां बोर्ड परीक्षा से जुड़े सवालों के जबाव.
हाइलाइट्स
CBSE बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी, 2025 से शुरू होने वाली है.प्री-बोर्ड के अंक बोर्ड परीक्षा में नहीं जोड़े जाएंगे.इस साल 44 लाख छात्र बोर्ड परीक्षा शामिल होने वाले हैं.
CBSE Board Exam 2025 FAQ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 15 फरवरी, 2025 से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है. परीक्षा में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है और छात्र अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. छात्रों के मन में कई सवाल होते हैं, जैसे शब्द सीमा पार करने पर अंक काटे जाएंगे या नहीं या क्या प्री-बोर्ड के अंक बोर्ड परीक्षा में जोड़े जाएंगे. अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल आते हैं, तो इसके बारे में नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.
क्या प्री-बोर्ड परीक्षा के अंक बोर्ड परीक्षा में जोड़े जाते हैं?CBSE के अनुसार प्री-बोर्ड परीक्षा के अंकों को बोर्ड परीक्षा के कुल अंकों में शामिल नहीं किया जाता है.
क्या बोर्ड परीक्षा में व्हाइटनर और जेल पेन की अनुमति है?CBSE के मुताबिक बोर्ड परीक्षा में व्हाइटनर का उपयोग करने की अनुमति नहीं है, लेकिन छात्र नीले या रॉयल ब्लू स्याही वाले जेल पेन का उपयोग कर सकते हैं.
क्या बोर्ड के सैंपल पेपर से प्रश्न पूछे जाएंगे?बोर्ड परीक्षा के सैंपल पेपर केवल छात्रों को प्रश्नों के प्रकार और डिजाइन को समझने में मददगार होता है. बोर्ड का कहना है कि परीक्षा में प्रश्न पाठ्यक्रम के किसी भी हिस्से से हो सकते हैं, इसलिए पूरे पाठ्यक्रम से तैयारी करना ज़रूरी है.
क्या अच्छा प्रस्तुतीकरण के लिए अतिरिक्त अंक मिलते हैं?बोर्ड परीक्षा में उत्तरों की प्रस्तुति के लिए अलग से कोई अंक नहीं दिए जाते. हालांकि, यह सुझाव दिया जाता है कि उत्तर साफ, सुव्यवस्थित और महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित करके लिखें.
क्या छात्रों को कुछ विशेष अध्यायों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए?CBSE छात्रों को किसी एक या कुछ विशेष अध्यायों को छोड़कर केवल चयनित अध्ययन करने की सलाह नहीं देता. छात्रों को पूरे पाठ्यक्रम से अच्छी तैयारी करनी चाहिए और अवधारणाओं को पूरी तरह से समझना चाहिए.
परीक्षा से पहले यदि पेपर लीक होने की अफवाह सुनाई दे, तो क्या करें?CBSE ने छात्रों को अफवाहों और अपुष्ट खबरों पर ध्यान न देने की सलाह दी है. बोर्ड की परीक्षा व्यवस्था पूरी तरह से सुरक्षित और व्यवस्थित है. यदि छात्रों को कोई गलत सूचना मिलती है, तो उन्हें बोर्ड से संपर्क करने के लिए ईमेल या फोन का उपयोग करना चाहिए.
क्या प्री-बोर्ड में फेल होने का मतलब है कि आप बोर्ड परीक्षा में नहीं बैठ सकते?बोर्ड के अनुसार प्री-बोर्ड परीक्षा छात्रों को यह जानने में मदद करती है कि वे कितने अच्छे से तैयारी कर रहे हैं. यदि कोई छात्र योग्य है, तो उसे बोर्ड परीक्षा में शामिल होने से रोका नहीं जा सकता है.
यदि किसी छात्र की लिखने की गति धीमी है, तो क्या करना चाहिए?CBSE छात्रों को अपनी लिखने की गति में सुधार करने के लिए नियमित अभ्यास करने की सलाह देता है. परीक्षा के दौरान छात्रों को अपने विचारों को पहले व्यवस्थित करना चाहिए और समय की कमी होने पर बिंदुओं में उत्तर लिखने का प्रयास करना चाहिए. सभी प्रश्नों का उत्तर देना महत्वपूर्ण है, भले ही समय कम हो.
अगर मैंने पूरे पाठ्यक्रम को 1 बार भी पूरा नहीं किया है तो क्या मुझे घबराना चाहिए?CBSE छात्रों को घबराने की सलाह नहीं देता. छात्रों को रोजाना एक टाइम टेबल बनाना चाहिए और नियमित रूप से अध्ययन करना चाहिए. इसके अलावा, अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, बजाय दूसरों से तुलना करने के.
क्या शब्द सीमा पार करने और वर्तनी की गलतियों पर अंक काटे जाएंगे?CBSE के अनुसार शब्द सीमा पार करने पर कोई अंक नहीं काटे जाएंगे. हालांकि, वर्तनी की गलतियों और अन्य त्रुटियों के लिए भाषा के पेपर में अंक कम हो सकते हैं.
इस वर्ष भारत और विदेशों से लगभग 44 लाख छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बैठने के योग्य हैं, जो 8,000 स्कूलों से आते हैं.
ये भी पढ़ें…10वीं में 96.7%, तो 12वीं में 96.8% मार्क्स, पिता से इंस्पायर, JEE में मिली रैंक 5456, अब करते हैं ये काम118500 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो MHA में फटाफट करें आवेदन, नहीं देनी है कोई लिखित परीक्षा
First Published :
February 09, 2025, 21:59 IST
homecareer
CBSE बोर्ड परीक्षा से जुड़े मन में हैं ऐसे सवाल, तो यहां देखें उनके जबाव