अपने ही खेत में तैयार करें जैविक खाद, सरकार दे रही 50 फीसदी तक अनुदान, ये किसान कर सकते हैं आवेदन

Last Updated:April 16, 2025, 11:02 IST
Rajasthan Goverdhan Organic Fertilizer Scheme: राजस्थान सरकार ने पशुओं के गोबर से जैविक खाद बनाने एवं इस्तेमाल के लिए गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत किसान को खेतों में वर्मी कम्पोस्…और पढ़ें
गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना
हाइलाइट्स
राजस्थान में गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना शुरू हुई.वर्मी कम्पोस्ट यूनिट पर 50% या 10 हजार रु. तक अनुदान.हर ब्लॉक से 50 किसानों का चयन होगा.
सिरोही. प्रदेश में सरकार ने पशुओं के गोबर से जैविक खाद बनाने और उसका इस्तेमाल करने वाले किसानों के लिए गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना की शुरुआत हुई है. राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा देना और किसानों को उनके पशुओं के कचरे से जैविक खाद उत्पादन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शुरू की गई ये योजना किसानों के लिए फायदेमंद होगी. इसमें किसान को खेतों में वर्मी कम्पोस्ट यूनिट स्थापित पर लागत का 50% अनुदान या अधिकतम 10 हजार रुपए अनुदान दिया जा रहा है.
ऐसे करें योजना में आवेदन
कृषि विभाग सिरोही के उप निदेशक ओमप्रकाश बैरवा के अनुसार, इस योजना के तहत किसानों को अपने खेतों में वर्मी कम्पोस्ट यूनिट लगाने पर अनुदान देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य खेतों में रासायनिक उर्वरक के उपयोग से होने वाले नुकसान को कम करना और मिट्टी का उपजाऊपन बढाना है. इस योजना का लाभ लेने के लिए राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कोई भी पात्र किसान ई-मित्र के जरिए आवेदन कर अधिकतम 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकता है. योजना में हर ब्लॉक से 50 किसानों का चयन वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किया जाएगा.
योजना की ये हैं पात्रता
कृषि विभाग के अनुसार आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए. उसके पास कम से कम 3 गोवंश पशु होने चाहिए. साथ ही कृषक की अपने नाम कृषि योग्य भूमि होना या फिर भूमि स्वामित्व में नोशनल शेयर धारक प्रमाण पत्र होना चाहिए. इसके अलावा मंदिर भूमि के संरक्षक के रूप में पुजारी भी आवेदन कर सकते हैं. किसान के पास जमाबंदी की नकल 6 महीने से ज्यादा पुरानी नही होनी चाहिए. हर यूनिट के लिए किसान को आठ से 10 किलो केंचुए अपने स्तर पर खरीदकर छोड़ने होंगे. हर किसान को अपने खेत में 20 फीट लंबी, तीन फीट चौड़ी व ढाई फीट गहरी यूनिट बनानी होगी.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
April 16, 2025, 11:02 IST
homeagriculture
जैविक खाद बनाने के लिए किसान लगा सकते हैं यूनिट, सरकार दे रही है अनुदान