Primary schools in new gram panchayats will open | नई ग्राम पंचायतों में प्राथमिक शालाएं नए सत्र के शुरू होने से पहले ही खुलेगी
शिक्षामंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने गुरुवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि जिन 104 नई ग्राम पंचायतों में प्राथमिक शालाएं नहीं हैं, वहां से विभाग ने प्रस्ताव मांग लिए गये हैं और जैसे ही प्रस्ताव प्राप्त होंगे, नए सत्र से पहले- पहले उन स्थानों पर प्राथमिक शालाएं खोलने के प्रयास किए जाएंगे।
जयपुर
Updated: March 03, 2022 05:03:58 pm
जयपुर। शिक्षामंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने गुरुवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि जिन 104 नई ग्राम पंचायतों में प्राथमिक शालाएं नहीं हैं, वहां से विभाग ने प्रस्ताव मांग लिए गये हैं और जैसे ही प्रस्ताव प्राप्त होंगे, नए सत्र से पहले- पहले उन स्थानों पर प्राथमिक शालाएं खोलने के प्रयास किए जाएंगे।
Minister Dr. BD Kalla
डॉ. कल्ला ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में विधायक पब्बाराम के प्रश्न के जवाब में बताया कि बजट 2022-23 में मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से घोषणा की गई है कि जिन पंचायत मुख्यालयों पर पांचवी तक के स्कूल नहीं हैं वहां स्कूल खोले जाएंगे। साथ ही, जहां पाँचवी तक की स्कूल है उन्हें उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की आवश्यकता है तो इस संबंध में प्रस्ताव प्राप्त होते ही कार्यवाही आरंभ कर दी जाएगी।
इससे पहले शिक्षामंत्री कल्ला ने विधायक पब्बाराम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 में प्राथमिक विद्यालयों से वंचित ग्राम पंचायतों पर प्राथमिकता से नवीन प्राथमिक विद्यालय खोले जाने और पंचायत मुख्यालयों पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक स्तर पर क्रमोन्नत करने की घोषणा के तहत समस्त जिला शिक्षाधिकारियों से प्रस्ताव चाहे गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव नियमानुसार प्राप्त होने पर, वित्तीय प्रावधानान्तर्गत, स्थानीय मांग एवं निर्धारित मानदण्डाें के आधार पर नवीन विद्यालय खोले जाने और क्रमोन्नति की कार्यवाही की जा सकेगी।
….
33 कन्या महाविद्यालय खुलेंगे—
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले तीन वर्षों में 122 नवीन महाविद्यालय खोले हैं और इसी वर्ष 33 कन्या महाविद्यालय खोलने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है।
यादव ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि राज्य में मात्र 6 उपखंड ऎसे हैं जिनमें महाविद्यालय नहीं हैं, इन उपखंडो में चरणबद्ध रुप से महाविद्यालय खोले जाने की प्रक्रिया जारी है। जिसमें टाटगढ उपखंड भी शामिल है।
अगली खबर