Rajasthan
Why did these 100 year old neem trees come into limelight | आखिर चर्चा में क्यों आए 100 साल पुराने ये नीम के पेड़
जयपुरPublished: Jun 14, 2023 01:19:17 pm
जयपुर जिले के बस्सी चक से सारण तिराहे तक करीब एक किलोमीटर के हिस्से में जयपुर – गंगापुर स्टेट हाइवे पर सड़क के दोनों ओर पंक्तिबद्ध नीम के पेड़ लगे हुए हैं, लेकिन ये पेड़ पुराने होने से तेज हवा एवं अंधड़ में खतरा बढ़ गया है।
जयपुर/बस्सी। जयपुर जिले के बस्सी चक से सारण तिराहे तक करीब एक किलोमीटर के हिस्से में जयपुर – गंगापुर स्टेट हाइवे पर सड़क के दोनों ओर पंक्तिबद्ध नीम के पेड़ लगे हुए हैं, लेकिन ये पेड़ पुराने होने से तेज हवा एवं अंधड़ में खतरा बढ़ गया है। पिछले दिनों आए अंधड़ में करीब एक दर्जन नीम के पेड़ गिर गए थे। अंधड़ रात में आया था इसलिए जन हानी नहीं हुई।