Gunjan Singh Bhojpuri Song Veccinva Lagwala Bhauji Video gone Viral on youtube Watch here Raya


Gunjan Singh का नया गाना ‘भेक्सीनवा लगवालs भौजी’ हुआ रिलीज.
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर (Bhojpuri Singer) गुंजन सिंह (Gunjan Singh) का गाना ‘भेक्सीनवा लगवालs भौजी’ (Veccinva Lagwala Bhauji) यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है और इसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. देखिए…
भोजपुरी सिंगर और एक्टर गुंजन सिंह (Gunjan Singh) और नेहा राज (Neha Raj) नया गाना ‘भेक्सीनवा लगवालs भौजी’ (Veccinva Lagwala Bhauji) का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद धमाल मचा रहा है. इनका वीडियो इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा है. इसे रिलीज किए जाने के महज एक दिन में ही एक मिलियन के करीब व्यूज भी मिल चुके हैं. गुंजन का नया गाना लोगों को वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक कर रहा है.
कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर ने पूरे देश में तबाही मचा दी थी. 2 साल से ज्यादा समय से देश के लोग इस वायरस की वजह से त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं. लोगों के अंदर कोरोना वायरस को लेकर एक किस्म का खौफ बना हुआ है. वहीं कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सरकार लोगों को फ्री वैक्सीन (Free Vaccine) उपलब्ध करवा रही है. इसी के साथ ही अब गुंजन सिंह अपने नए गाने ‘भेक्सीनवा लगवालs भौजी’ के जरिए वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. वीडियो को भी इसी उद्देश्य के साथ बनाया गया है. बता दें कि इससे पहले वैक्सीन को लेकर कई भोजपुरी गाने भी गाए जा चुके हैं.
भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘भेक्सीनवा लगवालs भौजी’ भोजपुरी और मगही भाषा के मिक्स स्वरूप में गाया गया है. इस गाने के बोल को लिखा है, अमन अलबेला ने जबकि इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. वीडियो को एडिट किया है शुभम बाबू ने, जबकि वीडियो को डायरेक्ट आर्यन देव ने किया है.
‘भेक्सीनवा लगवालs भौजी’ गाना गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (Youtube) पर रिलीज किया गया है. यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है. इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. गुंजन सिंह ने सभी श्रोताओं को आभार व्यक्त करते हुए तहेदिल से धन्यवाद दिया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.