Madhuri Dixit uses brand Lakme, colorbar, nykaa, faces, kay eyeliners | इन ब्रांड के ऑय लाइनर इस्तेमाल करती हैं माधुरी दीक्षित, जानें उनके फेवरेट ऑय लाइनर
नई दिल्लीPublished: Apr 11, 2023 11:30:52 pm
Madhuri Dixit’s Favourite Eyeliners : ऑय लाइनर वो मेकअप प्रोडक्ट है जो न केवल आंखों की साइज, शेप और लुक को निखारता है बल्कि आपके आंखों को एक कमाल का चेंज देता है। अपनी आंखों को सवारने, उन्हें डिफाइन करने या उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए क्या आप भी ऑय लाइनर का इस्तेमाल करते हैं ? क्या आप जानना चाहते है मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित कौन सा ऑय लाइनर यूज करती हैं? यहां पढ़ें।
Must-Have Eyeliners for B-wood’s Diva Madhuri Dixit
Beautiful Eyes : ऑयलाइनर कई तरह के होते हैं जैसे लिक्विड, जेल, पेंसिल, वाटरप्रूफ, स्मज-प्रूफ, कलर, ग्लिटर, मैट, पेंसिल व वाटरप्रूफ आईलाइनर। जितनी इनकी वैरायटी है उतनी ही इनके लगाने की टेक्निक। अलग अलग मौकों के लिए लोग न सिर्फ अलग ऑय लाइनर यूज करते हैं बल्कि उसे लगाने का अंदाज भी अलग ही होता है। आमतौर पर बेसिक ऑय लाइनर आंखों को डिफाइन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। डिफाइन करने के लिए एक ऑय लाइनर यूज करते हुए आंखों के ऊपरी लैश लाइन के साथ एक पतली लाइन बनानी होती है। यह तो हुआ बेसिक तरीका ऑय लाइनर लगाने का लेकिन कई सेलिब्रिटीज इसे अलग अलग तरीके से लगते हैं। साथ ही अपना लुक स्टाइलिश रखने के लिए वे तरह तरह के लाइनर भी यूज करते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फेवरेट ऑय लाइनर के बारे में बात की। यहां जानिये उन्होंने किन ब्रांड्स को बताया अपना फेवरेट ऑय लाइनर ब्रांड।