Prime Minister Modi gave election signal to Rajasthan wearing Marwari | प्रधानमंत्री मोदी ने मारवाड़ी साफा पहन राजस्थान को दिया चुनावी संकेत, PM के पगड़ी के पीछे है कहानी

Prime Minister Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 15 अगस्त के मौके पर लाल किले से ध्वजारोहण किया और लगातार 10वीं बार देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी की पगड़ी ने लोगों को काफी आकर्षित किया।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के भाषण के बाद अगर सबसे अधिक चर्चा हुई तो वह थी उनकी राजस्थानी पगड़ी की। बता दें कि इस साल के अंत में और लोकसभा से पहले राजस्थान सहित 2 और राज्यों में विधानसभा के चुनाव है। लेकिन अगर हम राजस्थान की बात करें तो यहां 5 साल में सरकार बदलने की परंपरा रही है। और ये बात प्रधानमंत्री भी कहीं न कहीं जानते है। इसलिए उन्होंने इस बार राजस्थानी पगड़ी को अपने भाषण के दौरान पहनने के लिए चुना।
PM मोदी ने 10वीं बार देश को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 15 अगस्त के मौके पर लाल किले से ध्वजारोहण किया और लगातार 10वीं बार देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी की पगड़ी ने लोगों को काफी आकर्षित किया। पीएम ने राजस्थानी बांधनी वाली पीली और लाल रंग की पगड़ी पहनी थी। बता दें कि PM ने जैसी पगड़ी पहनी थी वो राजस्थान राजस्थान के मारवाड़ी लोगों के द्वारा पहनी जाती है।