National
Prime Minister sat silently whenever disaster struck the country: Kejr | देश पर जब भी आपदा आई चुप होकर बैठ गए प्रधानमंत्रीः केजरीवाल

नई दिल्लीPublished: Aug 17, 2023 08:32:36 pm
– दिल्ली विस के विशेष सत्र में मणिपुर मुद्दे को लेकर मोदी पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री
देश पर जब भी आपदा आई चुप होकर बैठ गए प्रधानमंत्रीः केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मणिपुर मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने तंज कसा कि पिछले नौ साल में जब जब भी देश पर आपदा आई है, प्रधानमंत्री चुप होकर बैठ गए। उन्होंने भाजपा विधायकों के यह कहने कि मणिपुर से उनका कोई लेना देना नहीं है, पर भी कहा कि भाजपा की ऊपर से नीचे तक यही सोच है।