Sports

Pritam of gaya becomes the captain of bihar under-16 bihar cricket vijay marchent trophy first match against Tripura

गया. बिहार के गया में क्रिकेट को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. गया के प्रीतम राज का चयन बिहार क्रिकेट टीम में कप्तान के रुप में किया गया है. उन्हें बिहार क्रिकेट संघ ने अंडर-16 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. खेल प्रेमियों की माने तो खिलाड़ी प्रीतम राज का कप्तान के रुप में चयन जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. बता दें कि  प्रीतम राज मुख्यतः बेलागंज प्रखंड के रहने वाले हैं. उनके पिता प्रेमकांत कुमार पुलिस कांस्टेबल हैं और माता अर्चना कुमारी गृहिणी है.

6 दिसंबर को है बिहार का पहला मैच

प्रीतम के पिता ने लोकल 18 को बताया कि दो साल की उम्र से ही प्रीतम को क्रिकेट से लगाव हो गया. नन्हें हाथों से जब भी बैट पकड़ता, हर बॉल को टच करता था. मुझे लगा था कि बड़ा होकर क्रिकेट का अच्छा खिलाड़ी बनेगा. आज बेटे की उपलब्धि को देखकर काफी खुश हैं. बीसीसीआई द्वारा भुवनेश्वर में आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2024 में बिहार की अंडर-16 की टीम प्रीतम राज की कप्तानी में मैदान में उतरेगी. बिहार का पहला मैच 6 दिसंबर को भुवनेश्वर के कटक क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

नानी घर में रहकर प्रैक्टिश करता है प्रीतम

बिहार टीम के कप्तान के रुप में चयन होने के बाद परिवार में खुशी की लहर है. इनका पैतृक निवास बेलागंज के कचनावां गांव है. वर्तमान में बेला बाजार में अपने मकान में रहते हैं. वहीं दो बहनों से बड़ा प्रीतम राज गया शहर के डेल्हा में अपने नानी घर रहकर गांधी मैदान में प्रैक्टिस किया करता है. बेलागंज के हाइस्कूल अगंधा में नौवीं का छात्र है. बिहार का पहला मैच त्रिपुरा के साथ है. प्रीतम राज की कप्तानी में मैच 6 दिसंबर को कटक क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जायेगा.

प्रीतम के इस उपलब्धि पर बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष  पुलस्कार सिंह, गया जिला क्रिकेट संघ के सचिव असद शाहीन, गया जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव एवं कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी ने प्रीतम राज को ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

Tags: Bihar News, Cricket news, Gaya news, Local18, Sports news

FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 14:59 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj