Priyanka chahar choudhary feels difficult for tv stars to bag films an | प्रियंका ने बयां किया दर्द, बिग बॉस के बाद भी नहीं मिला काम, देने पड़े कई ऑडिशन

बिग बॉस 16 फेम प्रियंका चाहर चौधरी सोशल मीडिया पर काफी लोकफ्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल, बिग बॉस 16 की फाइनलिस्ट प्रियंका चाहर चौधरी शो से बाहर आते एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो का हिस्सा बनने वाली थीं, लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा। वह सिर्फ कुछ म्यूजिक वीडियोज में ही नजर आईं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहीं।
हाल ही में मीडिया से बात करते वक्त प्रियंका चाहर चौधरी ने कहा कि टेलीविजन एक्टर्स को फिल्मों में काम मिलना आसान नहीं होता है। उन्होंने कहा, “टीवी एक्टर्स को जल्दी फिल्मों और वेब सीरीज में काम नहीं मिलता है। मैं लंबे समय से कई प्रोजेक्ट्स के लिए ऑडिशन दे रही थीं, लेकिन मेरे लिए यह आसान नहीं था।”
प्रियंका ने आगे कहा कि बहुत टाइम बाद अब वह एकता कपूर के वेब शो ‘दस जून की रात’ (Dus June Ki Raat) में नजर आने वाली हैं।
इस वेब शो में प्रियंका के अपोजिट ‘गोलमाल रिटर्न्स’ एक्टर तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) नजर आएंगे। हालांकि, प्रियंका ने इस वेब सीरीज पर ज्यादा खुलकर बात नहीं की, लेकिन उन्होंने कहा कि वह शुक्रगुजार हैं कि उन्हें फाइनली वेब शो मिला।