प्रियंका चोपड़ा ने कड़कड़ाती ठंड में की शूटिंग, लंदन से शेयर की फोटो, फैंस को दिखाई अपनी हालत
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस अब ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. इन दिनों वह हॉलीवुड फिल्मों और सीरीज में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह शूटिंग में बिजी हैं. उन्होंने लदंन की कड़काड़ती ठंड में शूट किया, जिसकी झलक उन्होंने अपने फैंस को दिखाई है.
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टा स्टोरी पर दो तस्वीरों पोस्ट की हैं. इन दिनों वह शूटिंग के लिए लंदन में हैं. उन्होंने कड़कड़ती ठंड के बीच बारिश में शूटिंग के दौरान की झलक दिखाई है. तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा ठंड से बचने के लिए जैकेट पहने दिख रही हैं और हाथों में हॉट वाटर बॉटल ले रखी है.
(फोटो साभार: Instagram@priyankachopra)
ठंड से कांपने लगीं प्रियंका चोपड़ाएक्ट्रेस कैमरे की तरफ मुस्कराते हुए दिख रही हैं, लेकिन उनके चेहरे पर ठंड की झलक साफ दिखाई दे रही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जब नवंबर में लंदन में बारिश होती है.’ इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें खून से लथपथ एक हॉल वे की हालत देखी जा सकती है. उन्होंने पूछा, ‘आपको क्या लगता है कि सिटाडेल 2 के इस एपिसोड में क्या हो रहा है?’
(फोटो साभार: Instagram@priyankachopra)
शूटिंग के दौरान की दिखाई झलकप्रियंका ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उन पर सूरज की किरणें पड़ रही थीं. पिछली दो तस्वीरों में एक्ट्रेस कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आईं. यह वही ड्रेस थी, जिसे उन्होंने बारिश के सीन के लिए शूट करते समय पहना था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सूरज की रोशनी से खेल रही हूं’.
‘सिटाडेल 2’ में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ावर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा, सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन की ‘लव अगेन’ में नजर आई थीं. अब वह ‘सिटाडेल 2’ सीरीज में नजर आने वाली हैं. इसमें उनके साथ एक्टर रिचर्ड मैडेन भी दिखाई देंगे. हालांकि, सीजन 2 से जुड़ी जानकारी को सीक्रेट रखा गया है. ‘सिटाडेल’ सीरीज का पहला सीजन साल 2023 में रिलीज किया गया था.
Tags: Entertainment news., Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 20:50 IST