Priyanka gandhi के नजदीकी डाॅक्टर और गनमैन पर जयपुर में हमला…. भागकर जान बचाई | Gandhi family’s close doctor and gunman attacked in Jaipur ….

जांच झोटवाड़ा थानाधिकारी घनश्याम सिंह कर रहे हैं।
जयपुर
Published: December 28, 2021 12:34:42 pm
जयपुर
यूपी के गोरखपुर में बच्चों की मौत पर बयान देने के बाद यूपी सरकार के निशाने पर आए गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल के निलंबित चिकित्सक डाॅक्टर काफील खान और उनके परिवार पर जयपुर में हमला हुआ है। विवादों के बाद यूपी पुलिस ने उन पर रासुका लगाया था और उसके बाद मथुरा जेल भेज दिया गया था। प्रियंका गांधी को इसकी जानकारी मिली तो जेल से छूटने के बाद प्रियंका गांधी ने उनको यूपी से राजस्थान भेज दिया था।

उनको कहा गया था कि जयपुर मेें आप परिवार समेत सुरक्षित हैंए लेकिन अब जयपुर में भी हमला हो गया। जयपुर में उनको एक पीएसओ भी दिया गया था उस पर भी हमला कर दिया गया। जांच कर रही झाटवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि काफील खान परिवार समेत संजय नंगर में रह रहे हैं। सरकार ने एक कांस्टेबल को गनमैन बनाकर उनका पीएसओ बनाया है। वे करीब एक साल से भी ज्यादा सयम से यहां रह रहे हैं।
दो दिन पहले रात के समय उनके मकान के सामने ढाबे पर कुछ लोगों का विवाद हो गया। खान के घर के बाहर तैनात पीएसओ ताराचंद सैनी ने विवाद निपटाने की कोशिश की और सभी को पुलिस के नाम से डराकर भगा दिया। उस समय तो वे लोग वहां से चले गए लेकिन बाद में कई गाडि़यों में लोग आए और ताराचंद्र पर पथराव कर दिया। काफील खान आए तो उन पर भी पथराव किया गया।
दोनो घर में भागे तो दरवाजों पर भी पत्थर फेंके गए और शीशे भी तोड दिए। बाद में पीसीआर पहुंची तो आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने एक नामजद आरोपी समेत कई लोगों पर केस दर्ज किया है। जांच झोटवाड़ा थानाधिकारी घनश्याम सिंह कर रहे हैं।
अगली खबर