Priyanka Gandhi Daughter Miraya 20th Birthday Father Robert Vadra Post Emotional Message | प्रियंका गांधी की बेटी मिराया हुईं 20 साल की, पिता रॉबर्ट वाड्रा ने भावुक मैसेज के साथ शेयर की फोटोज
हालांकि बेटी के 20वें जन्मदिन पर वो खुश होने के साथ-साथ कुछ भावुक भी हैं। स्टाइलिश मिराया के बचपन से लेकर अब तक के सफर और पिता के साथ बिताए पलों को उन्होंने बखूबी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- काले कानून की तरह ‘माफीवीर’ बनकर वापस लेना पड़ेगी ‘अग्निपथ’ योजना
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) June 24, 2022
तुम्हे देखकर पहला शब्द दिमाग में आता है वो है ‘निडर’
रॉबर्ट वाड्रा ने मियारा के फोटो साझा करते हुए बेटी की तारीख में कई बातें लिखी हैं। उन्होंने लिखा- ‘मेरी खूबसूरत, प्यारी बेटी मिराया को जन्मदिन की बधाई। तुम 20 साल की हो चुकी हो। तुम्हें देखकर जो पहला शब्द दिमाग में आता है, वो है निडर।’
रॉबर्ट आगे लिखते हैं- ‘तुम पूरी तरह से आत्मनिर्भर, हिम्मत ना हारने वाली, सौम्य स्वभाव की और अपने परिवार, दादा-दादी, दोस्तों और सबकी देखभाल करने वाली लड़की हो।
उम्मीद करता हूं ये तुम्हारा अब तक का सबसे अच्छा साल हो। हमारा प्यार, दोस्ती और बॉन्ड पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो जाए, माई लव।
सोनिया गांधी कल ईडी के सामने नहीं होंगी पेश, चिट्ठी लिखकर रखी पेशी टालने की मांग