ढोल नगाड़ों के साथ निकली मेंढक की बारात, अच्छी बारिश के लिए करते हैं ये टोटका

उदयपुर. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां के ग्रामीणों ने बारिश के लिए मेंढक और मेंढकी की शादी करवाई. यह अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. ग्रामीण लोगों ने मंत्रोच्चारण के साथ पूरी रीति-रिवाज से मेंढक और मेंढकी की शादी कराई. इस विवाह के पीछे भी अजब टोटका है. माना जाता है कि जिस जगह बारिश नहीं हो रही तो मेढक और मेढकी की शादी करने के अच्छी बारिश होती है.
बांसवाड़ा क्षेत्र में जब ढोल नगाड़ों के साथ मेंढक किया अनोखी बारात निकली तो देखने वालों की भीड़ लग गई वहीं नाचते गाते हुए बाराती ढोल पर झूम रहे थे.सभी रीति रिवाज के साथ मेंढक और उनकी की शादी करवाई गई. बांसवाड़ा के निवासी रामनारायण ने बताया कि यह पुरखों का टोटका चला आ रहा है इस तरह की शादी करने की वजह से क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है. इस साल तीन मेढक और मेढ़कियो का सामूहिक विवाह कराया गया है.
अच्छी बारिश के लिए ये है टोटकाइस साल प्रदेश के डूंगरपुर बांसवाड़ा क्षेत्र में बारिश उम्मीद से भी कम हुई है जिसे किसान काफी ज्यादा परेशान हो रहे हैं और अगर बारिश नहीं हुई तो यह वापस ले खराब हो जाएगी. यह टोटका किया गया है ताकि अच्छी बारिश हो सके.
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 19:32 IST