श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल, लड्डू गोपाल को करवाया नगर भ्रमण-Procession taken out on the occasion of Shri Krishna’s birth anniversary, a large number of devotees participated, Laddu Gopal was taken on a city tour

झुंझुनूं : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे में श्री बिहारीजी मित्र मंडल द्वारा आयोजित शोभायात्रा का आयोजन भव्य रूप से किया गया. इस शोभायात्रा में स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रवासी श्रद्धालुओं ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. यह यात्रा बिहारीजी मंदिर से शुरू होकर विभिन्न स्थानों जैसे सेखसरिया अस्पताल, पुरानी नगरपालिका और श्रीकल्याण प्रभु की परिक्रमा करते हुए वापस बिहारीजी मंदिर पहुंची.
यात्रा के दौरान श्रद्धालु नाचते-गाते हुए शामिल हुए, और जगह-जगह पर यात्रा का स्वागत किया गया. चिड़ावा कस्बे के लोगों ने बाबा पुरूषोत्तमदास के दर्शन कर उनकी पूजा अर्चना की, और श्रद्धालुओं ने हाथों में निशान लेकर भक्ति का प्रदर्शन किया.
इसके अलावा, झुंझुनूं के वृंदावन गांव में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य मेला आयोजित किया गया. यह गांव भड़ौदा कलां पंचायत के अंतर्गत आता है और यहां पंचपेड़ स्थल पर पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा के साथ भक्ति का माहौल देखने को मिलता है. बाबा पुरुषोत्तम दास, जो मथुरा के संत हरिदास के शिष्य थे, ने राधा-कृष्ण की आराधना कर इस धाम को बसाया था. उनके बेटे माधोलाल ने 1651 में बिहारीजी के मंदिर की स्थापना की थी. इस तीन दिवसीय समारोह के दौरान बिहारीजी मंदिर और पंचपेड़ स्थल को दिल्ली, जयपुर और कोलकाता से मंगवाए गए लगभग 40 क्विंटल फूलों से सजाया गया है, जो भक्तों को एक दिव्य अनुभव प्रदान करता है.
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 21:46 IST