मोबाइल जॉम्बी से हो जाएं सावधान! इस शहर की सड़कों पर लिखा मिला अजीब वार्निंग, खौफ में लोग

New Viral Sign Board: बेंगलुरु में एक सड़क के किनारे लगा साइनबोर्ड वायरल हो रहा है. इसमें नागरिकों को एक नए तरह के खतरे के लिए वार्न किया जा रहा है. यहां स्मार्टफोन जॉम्बी के बारे में चेतावनी दी गई है. ‘स्मार्टफोन जॉम्बी’ या ‘स्मॉम्बी’ शब्द उन व्यक्तियों के लिए उपयोग किया जा रहा है जो अपने मोबाइल उपकरणों में इतने तल्लीन हो जाते हैं कि वे अपने आसपास के परिवेश से बेखबर हो जाते हैं, जिससे न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा पैदा हो जाता है.
बेंगलुरु में सड़क के लगा ये साइनबोर्ड जिसमें लिखा है, ‘स्मार्टफोन जॉम्बीज से सावधान.’ डिजिटल डिस्ट्रेक्शन की महामारी स्पष्ट रूप से बढ़ती जा रही है यानी साफ शब्दों में कहें तो बड़े स्तर पर लोग मोबाइल का प्रयोग करने लगे हैं. इस पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर प्रकृति ने ‘एक्स’ पर शेयर किया है. जिसके बाद से यह साइनबोर्ड वाली पोस्ट वायरल हो रही है. अब तक इसे 2 लाख 30 हजार लोगों ने देखा है.
लड़की का पोस्ट हो रहा वायरल
प्रकृति ने अपने इस पोस्ट को कैप्शन दिया है, ‘बेंगलुरु में इस साइनबोर्ड ने अकेले ही हमारी पूरी पीढ़ी पर हमला किया है.’ इस पोस्ट के वायरल होने के बाद से नई युवा पीढ़ी द्वारा अत्यधिक स्मार्टफोन उपयोग के खतरों के बारे में ऑनलाइन चर्चा की लहर शुरू हो गई है.
This signboard in BLR singlehandedly attacked our entire generation pic.twitter.com/iN2OsuGBE5
— Prakriti (@prakritea17) January 19, 2024
यूजर्स क्या बोले
इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर कमेंट और चिंता से ज्यादा आत्म-चिंतन थे. एक यूजर ने व्यस्त चौराहों पर पैदल चलने वालों के बेसिक सेंस को हाईलाइट किया है, उसने लिखा है भीड़भाड़ वाली सड़को पर लोग अपने फोन पर बात करते रहते हैं और दूसरों की सुरक्षा के लिए खतरा बन जाते हैं.यह उनकी बेसिक समझ की कमी को उजागर करता है. एक अन्य यूजर ने ट्रैफिक सिग्नल चौराहे पर कम समय के लिए वेटिंग के दौरान भी अपने मोबाइल का उपयोग करने से परहेज करने में असमर्थता की ओर इशारा किया है.
.
Tags: Bangalore, Karnataka, Viral news
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 18:30 IST