Profit of Abans Holdings increased | अबांस होल्डिंग्स का लाभ बढ़ा
जयपुरPublished: May 26, 2023 01:18:12 am
70.3 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ
नई दिल्ली. अबान्स होल्डिंग्स लिमिटेड ने चौथी तिमाही और वित्तीय वर्ष 2023 के लिए मजबूत वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा की। वित्तीय वर्ष 2023 के लिए कंपनी ने 70.3 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2022 में 61.8 करोड़ रुपए के शुद्ध लाभ की तुलना में साल दर साल 14 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। वहीं परिचालन लाभ साल दर साल 15 फीसदी बढ़कर 76 करोड़ रुपए हो गया। राजस्व 1,150.97 करोड़ रुपए दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2022 में 638.62 करोड़ रुपए था। अबान्स ग्रुप के एमडी अभिषेक बंसल ने कहा कि विभिन्न मैट्रिक्स में हमारी मजबूत वृद्धि हमारे केंद्रित दृष्टिकोण का प्रमाण है। अबान्स होल्डिंग्स लिमिटेड की सफल लिस्टिंग के साथ, कंपनी ने त्वरित विकास गति का अनुभव किया है। प्रबंधन का प्राथमिक फोकस एजेंसी आय और ऋण देने वाले क्षेत्र जैसे व्यवसायों में अपने नेतृत्व की स्थिति को मजबूत करने पर है। अपने एकीकृत प्लेटफॉर्म का लाभ उठाते हुए, जो ऋण, व्यापार और धन प्रबंधन को मूल रूप से जोड़ती है।