Program on Hindi Journalism Day at JECRC University Jaipur | Hindi Journalism Day: 187 साल तक अस्तित्व में रही हिंदी पत्रकारिता, JECRC यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम
जयपुरPublished: Jun 01, 2023 07:45:47 pm
Hindi Journalism Day: हिंदी पत्रकारिता दिवस पर जयपुर की जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी जयपुर में कार्यक्रम हुआ। इसमें वक्ताओं ने 30 मई को पूरे भारत के मीडिया में हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाने के पीछे की मंशा बताई। साथ ही हिंदी पत्रकारिता के मायने बताए।
Hindi Journalism Day: हिंदी पत्रकारिता दिवस पर जयपुर की जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी जयपुर में कार्यक्रम हुआ। इसमें वक्ताओं ने 30 मई को पूरे भारत के मीडिया में हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाने के पीछे की मंशा बताई। साथ ही हिंदी पत्रकारिता के मायने बताए। वक्ताओं ने बताया कि हर साल 30 मई को पूरे भारत के मीडिया में हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। भारत का पहला हिंदी समाचार पत्र उदंत मार्तंड 30 मई, 1826 को संपादित और प्रकाशित हुआ था। इसके साथ ही हिंदी पत्रकारिता 187 वर्षों तक भारत में अस्तित्व में रही। जुगल किशोर शुक्ल ने हिंदी का पहला समाचार पत्र शुरू किया। भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की स्थापना जुगल किशोर शुक्ल के सहयोग से हुई थी।