पर्यटन व सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा

Last Updated:January 08, 2026, 17:28 IST
जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोटा महोत्सव 2026 की तैयारियों पर चर्चा की गई. महोत्सव को जिले के विभिन्न प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। होटल फेडरेशन, व्यापारिक संस्थाओं, सांस्कृतिक संगठनों और प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से इसे भव्य और सफल बनाने का संकल्प लिया. महोत्सव में राष्ट्रीय और ख्यातनाम कलाकारों की भागीदारी के साथ फ्लावर शो जैसे आकर्षण भी शामिल होंगे, जिससे कोटा की सांस्कृतिक और पर्यटन पहचान को और मजबूती मिलेगी.
कोटा को देश-विदेश के पर्यटन मानचित्र पर सशक्त पहचान दिलाने के उद्देश्य से इस वर्ष एक बार फिर कोटा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं और इस बार महोत्सव को और अधिक भव्य, आकर्षक और जनभागीदारी से भरपूर बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. पिछले वर्ष कोटा महोत्सव बहुरंगी सांस्कृतिक, सामाजिक और पर्यटन गतिविधियों के साथ सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था, जिसे लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला. इसी सफलता को आधार बनाते हुए इस वर्ष महोत्सव में नए आयाम और नवाचार जोड़ने की योजना बनाई जा रही है.

जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बुधवार को “विकसित राजस्थान 2047” के दस्तावेज में पर्यटन विकास से जुड़े सुझावों को शामिल करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोटा महोत्सव की तिथि शीघ्र निर्धारित की जाए, ताकि समय रहते इसकी व्यापक तैयारी की जा सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार महोत्सव केवल एक स्थान तक सीमित न रहकर जिले के विभिन्न प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आयोजित किया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें और कोटा की सांस्कृतिक एवं पर्यटन विविधता को व्यापक मंच मिल सके.

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि महोत्सव के कार्यक्रम इस प्रकार तैयार किए जाएं कि हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हो. बच्चों, युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, कलाकारों, व्यापारियों और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएं. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय एवं ख्यातनाम कलाकारों को आमंत्रित करने पर भी जोर दिया, ताकि महोत्सव को राज्य और देश स्तर पर पहचान मिल सके. उन्होंने कहा कि फ्लावर शो महोत्सव का एक प्रमुख आकर्षण रहेगा, जिसे और अधिक भव्य स्वरूप में आयोजित किया जाए.
Add as Preferred Source on Google

पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत संस्थाओं, होटल उद्योग, व्यापारिक संगठनों, सांस्कृतिक संस्थाओं और सामाजिक संगठनों को शामिल करते हुए महोत्सव की विस्तृत रूपरेखा तैयार करें. प्रशासनिक स्तर पर आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न समितियों के गठन के भी निर्देश दिए गए, ताकि कार्यक्रमों के संचालन, सुरक्षा, प्रचार-प्रसार और व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे.

बैठक में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान, हाड़ौती डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि गत वर्ष की तरह इस बार भी विभिन्न व्यापारिक संस्थाओं को साथ लेकर कोटा महोत्सव को और अधिक भव्य स्वरूप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट के माध्यम से जिले का देश-विदेश के टूरिज्म सेक्टर से बेहतर जुड़ाव स्थापित हुआ है, जिसका लाभ इस वर्ष के कोटा महोत्सव में भी देखने को मिलेगा. पर्यटन विकास की दृष्टि से यह आयोजन इस बार और भी खास साबित होगा.<br />अशोक माहेश्वरी ने आयोजन में सहयोग के लिए जिला कलक्टर पीयूष समारिया सहित एडीएम प्रशासन वीरेंद्र सिंह यादव, एडीएम सिविल कृष्णा शुक्ला, एडीएम सिटी अनिल कुमार सिंघल एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, होटल फेडरेशन, व्यापारिक संस्थाओं, मीडिया प्रतिनिधियों, स्थानीय एवं बाहर से आमंत्रित व्लॉगर-यूट्यूबर और अन्य सहयोगियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया.<br />बैठक में पर्यटन उपनिदेशक विकास पांड्या, पर्यटन अधिकारी संदीप श्रीवास्तव सहित वन विभाग, सांख्यिकी विभाग, केडीए और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। होटल फेडरेशन की ओर से संदीप पाड़िया, व्यापार महासंघ से यश मालवीय सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए. सभी ने एकमत से कोटा महोत्सव को कोटा की पहचान और पर्यटन विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताते हुए इसे सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया.
First Published :
January 08, 2026, 17:28 IST
homerajasthan
कोटा महोत्सव 2026: पर्यटन व सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा



