चौमूं विवाद: 21 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी, पुलिस और एसटीएफ तैनात, इंटरनेट अब भी बैन, जांच जारी

Last Updated:December 28, 2025, 08:20 IST
Chomu Dispute: जयपुर ग्रामीण के चौमूं में मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने को लेकर जो विवाद हुआ था उस मामले में पुलिस ने 21 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. रात में उपद्रवियों ने पुलिस और घरों पर पत्थर फेंके थे, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे.जांच और गिरफ्तारी जारी है. इलाके में भारी पुलिस की तैनाती के साथ एसटीएफ की 2 कंपनियां मौजूद हैं. मोबाइल इंटरनेट पर बैन लागू है और फिलहाल स्थिति शांत है.
ख़बरें फटाफट
चौमूं में भड़की हिंसा के बाद एसपी सहित एसटीएफ की दो टीम तैनात
जयपुर. राजधानी जयपुर से सटे चौमूं क्षेत्र में मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने को लेकर हुई विवादित घटना ने स्थानीय माहौल को कुछ समय के लिए तनावपूर्ण बना दिया. इस मामले में पुलिस ने 21 नामजद लोगों समेत अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि विवाद के दौरान आरोपी राजकार्य में बाधा डालने, हत्या के प्रयास और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर अपराधों में शामिल थे. पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर विवाद तब शुरू हुआ जब कुछ लोगों ने मस्जिद के बाहर रखे पत्थर हटाने का प्रयास किया. इसके विरोध में मौके पर मौजूद अन्य व्यक्तियों के साथ हाथापाई और हंगामा हुआ. इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने तुरंत पुलिस बल को सक्रिय किया और स्थिति पर काबू पाने के लिए क्षेत्र में भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई.
विवाद की जड़ 40-45 साल पुरानी है. मस्जिद के बाहर सड़क किनारे बड़े पत्थर पड़े होने से ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की समस्या बनी रहती थी. विगत गुरुवार को पुलिस और मस्जिद समिति के प्रतिनिधियों के बीच बैठक में पत्थर हटाने पर सहमति बनी थी. सहमति के बाद पत्थर हटाए गए, लेकिन रात में रेलिंग लगाने का काम शुरू होने पर विवाद भड़क उठा. रात करीब 3-4 बजे उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थर बरसाए, कई पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचा. कुछ घरों से भी पत्थर फेंके गए. जिसमें आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को काबू में किया. पुलिस ने 11 महिलाओं सहित 110 से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद अधिकांश को छोड़ दिया गया था. हालांकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की जांच जारी थी. इसी के आधार पर 21 नामजद लोगों समेत अन्य अज्ञातके विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई. पुलिस घर-घर सर्च ऑपरेशन चला रही है कई गिरफ्तार लोग आदतन उपद्रवी बताए जा रहे हैं.
एसपी के लेकर एसटीएफ की दो कंपनी चौमूं में तैनात
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय कार्रवाई जारी है. पुलिस ने इस कार्य में पूरी गंभीरता दिखाई है और आरोपी व्यक्तियों की पहचान के लिए इलाके में लगातार छापेमारी और गश्त बढ़ा दी है. फिलहाल पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई के कारण क्षेत्र में माहौल शांत बना हुआ है. इस मामले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. चौमूं क्षेत्र में 1 एपी, 3 एएसपी, 9 एसीपी, 10 एसएचओ और एसटीएफ की 2 कंपनियां तैनात की गई है. स्थानीय पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि वे अफवाहों और सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी खबरों से प्रभावित न हों और कानून-व्यवस्था में सहयोग करें.एहतियातन चौमूं क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट और सोशल मीडिया सेवाओं पर बैन लगा दिया गया, जिसे रविवार सुबह तक बढ़ा दिया गया है ताकि अफवाहें न फैलें. इलाका पूरी तरह से छावनी में तब्दील है.
ये भी पढ़ें:
चौमूं में फिलहाल सामान्य है माहौल
जयपुर से सटे चौमूं में भी पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. फिलहाल पुलिस की भारी मौजूदगी के चलते स्थिति शांत और नियंत्रण में है. पुलिस अधिकारी भी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और सभी संभावित झगड़ों और हिंसक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए आदेश दिए हैं कि सभी आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाएं और कानून के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. सार्वजनिक संपत्ति और धार्मिक स्थलों के आस-पास किसी भी प्रकार के विवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फिलहाल चौमूं क्षेत्र में माहौल सामान्य है और लोग अपने-अपने दैनिक कार्य में लगे हुए हैं. प्रशासन ने स्थानीय नेताओं और समुदाय के लोगों से भी अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की हिंसा में भाग न लें.About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 28, 2025, 08:20 IST
homerajasthan
चौमूं विवाद: 21 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी, पुलिस और एसटीएफ तैनात, इंटरनेट बैन



