Sourav Ganguly Car Accident: सौरव गांगुली की कार हादसे का शिकार, लॉरी ने मार दी टक्कर, बाल-बाल बचे पूर्व कप्तान

Last Updated:February 21, 2025, 00:03 IST
Sourav Ganguly Car Accident: सौरव गांगुली की कार दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर एक लॉरी से टकराई. इस हादसे में काफिले की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं. गांगुली एक कार्यक्रम के लिए बर्धमान जा रहे थे.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की रेंज रोवर कार को एक लॉरी ने टक्कर मार दी. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट हुआ.गांगुली की कार को लॉरी ने टक्कर मारी.हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, गाड़ियां क्षतिग्रस्त.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की कार एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. गुरुवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बर्धमान जाते समय यह हादसा हुआ. दुर्घटना दुर्गापुर एक्सप्रेसवे के दांतनपुर इलाके में हुई, जहां उनकी रेंज रोवर कार को एक लॉरी ने टक्कर मार दी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बारिश के बीच सौरव गांगुली का काफिला सामान्य गति से आगे बढ़ रहा था. तभी अचानक एक लॉरी काफिले के करीब आई और दबाव बनाने लगी, जिससे यह हादसा हुआ. स्थिति को संभालने के लिए सौरव गांगुली के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे चल रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं.
हादसे में सौरव गांगुली की कार को पीछे से भी टक्कर लगी, लेकिन सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ. हालांकि, काफिले में शामिल दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे के बाद सौरव को करीब 10 मिनट तक सड़क पर रुकना पड़ा, जिसके बाद वह बर्धमान विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए.
इस दुर्घटना में सौरव बाल-बाल बच गए और एक बड़ी अनहोनी टल गई.
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
February 21, 2025, 00:02 IST
homecricket
सौरव गांगुली की कार हादसे का शिकार, एक्सप्रेस-वे पर लॉरी ने मार दी टक्कर