Promotion will be done from DPC, not from exam | पुलिस में बड़ा बदलाव, परीक्षा से नहीं डीपीसी से होंगे प्रमोशन

जयपुरPublished: Aug 01, 2023 08:33:41 pm
तोहफा: राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियमों में होगा संशोधन, पदोन्नति के लिए परीक्षा की बाध्यता खत्म होगी। अब अन्य सेवाओं की तरह डीपीसी से होगी पदोन्नति।
पुलिस में बड़ा बदलाव, परीक्षा से नहीं डीपीसी से होंगे प्रमोशन
ओमप्रकाश शर्मा जयपुर. पुलिस जवानों की वर्षों से चली आ रही मांग पूरी होने वाली है। पुलिसकर्मियों को हेड कांस्टेबल से निरीक्षक तक होने वाली पदोन्नति के लिए अब परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी। अन्य सेवाओं की तरह इनकी भी पदोन्नति वरिष्ठता के आधार पर डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) के माध्यम से होगी। इसके लिए राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियमों में बदलाव के लिए पुलिस मुख्यालय ने सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया है। पदोन्नत होने वाले पुलिसकर्मियों को केवल पहले की तरह पीसीसी (प्रमोशन काडर कोर्स) पूरा करना होगा।