Tech

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में प्रोसेसर की परफॉर्मेंस अहम: रिपोर्ट

Agency:IANS

Last Updated:January 27, 2025, 14:45 IST

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में प्रोसेसर की परफॉर्मेंस सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है. काउंटरपॉइंट रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, 84 प्रतिशत उपभोक्ता चिपसेट की भूमिका को समझते हैं. Smartphone : स्मार्टफोन खरीदने वक्त ये फीचर सबसे पहले देखते हैं लोग

अतिरिक्त फीचर्स के लिए अधिक खर्च करने को भी लोग तैयार हैं.

हाइलाइट्स

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में प्रोसेसर की परफॉर्मेंस सबसे महत्वपूर्ण है.84% उपभोक्ता स्मार्टफोन में चिपसेट की भूमिका को समझते हैं.भारत का स्मार्टफोन बाजार दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है.

नई दिल्ली. आप स्‍मार्टफोन खरीदते समय किस फीचर को ज्‍यादा तव्‍वजो देते हैं? कैमरा, बैटरी या फिर डिजाइन. आप बता दें कि ज्‍यादातर भारतीय स्मार्टफोन के प्रोसेसर की परफॉर्मेंस को सबसे ज्‍यादा महत्वपूर्ण मानते हैं और उस फोन को ही खरीदने में ज्‍यादा दिलचस्‍पी दिखाते हैं, जिसमें दमदार प्रोसेसर लगा हो. सोमवार को जारी काउंटरपॉइंट रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, प्रोसेसर के बाद बैटरी लाइफ, स्टोरेज क्षमता और कैमरा क्वालिटी का स्थान आता है. गौरतलब है कि वित्‍त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में भारत का स्मार्टफोन बाजार यूनिट वॉल्यूम के हिसाब से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बनकर उभरा है.

रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन पर बढ़ती निर्भरता के कारण उपभोक्ता अब अपने निर्णयों में अधिक सतर्क और जागरूक हो गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए उपभोक्ता तेज प्रोसेसर पर अधिक खर्च करने को तैयार हैं. सर्वे में 28 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने माना कि प्रोसेसर की परफॉर्मेंस डिवाइस की कुल परफॉर्मेंस पर सीधा प्रभाव डालती है.

ये भी पढ़ें- Airtel, Jio और Vi ने लॉन्‍च क‍िए स‍िर्फ कॉल और SMS वाले र‍िचार्ज प्‍लान, क‍िसका प्‍लान है सबसे सस्‍ता; जानें

प्रोसेसर पर खर्च करने की प्राथमिकतारिपोर्ट के अनुसार, अतिरिक्त फीचर्स के लिए अधिक खर्च करने के मामले में प्रोसेसर स्पीड शीर्ष पर है, जिसमें 16 प्रतिशत लोग अधिक खर्च करने को तैयार हैं. इसके बाद बैटरी लाइफ (13 प्रतिशत) और 5G कनेक्टिविटी (12 प्रतिशत) का स्थान है. सीनियर रिसर्च एनालिस्ट शिवानी पराशर ने कहा, “स्मार्टफोन खरीदते समय प्रोसेसर की परफॉर्मेंस मुख्य कारक बन गई है. 84 प्रतिशत उपभोक्ता स्मार्टफोन में चिपसेट की भूमिका को समझते हैं.”

एआई-पावर्ड प्रोसेसर का महत्वजेनएआई के विकास के साथ स्मार्टफोन का अनुभव और अधिक व्यक्तिगत हो रहा है. चिपसेट कंपनियां अब साधारण कनेक्टिविटी से आगे बढ़कर एआई-पावर्ड प्रोसेसर पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं, जो तेज और स्मार्ट अनुभव प्रदान करते हैं. सर्वे में यह भी सामने आया कि उपभोक्ता क्वालकॉम, एक्सिनोस और मीडियाटेक जैसे प्रमुख चिपसेट ब्रांडों से अच्छी तरह परिचित हैं.

दूसरा सबसे बडा बाजार भारत का स्मार्टफोन बाजार 2025 तक महत्वपूर्ण वृद्धि के लिए तैयार है. उपभोक्ता भावना में सुधार और बेरोजगारी कम करने के लिए सरकारी पहलों के चलते साल-दर-साल 6 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है. काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 की तीसरी तिमाही में भारत का स्मार्टफोन बाजार यूनिट वॉल्यूम के हिसाब से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा और मूल्य के हिसाब से तीसरा सबसे बड़ा बाजार बनकर उभरा है. 2024 की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन वॉल्यूम में 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि मूल्य में 12 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की गई, जो एकल तिमाही के लिए सर्वकालिक रिकॉर्ड है.


Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 27, 2025, 14:45 IST

hometech

Smartphone : स्मार्टफोन खरीदने वक्त ये फीचर सबसे पहले देखते हैं लोग

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj