‘गर्व है कि इंडस्ट्री का हिस्सा हूं’, अक्षय कुमार की हीरोइन, अब निभाना चाहती हैं इस तरह के किरदार

नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. उनकी फिल्म‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ से तो उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी. अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह फ्यूचर में किस तरह का काम करना चाहती हैं.
भूमि एक्टिंग की दुनिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी फिल्मों में भूमि ने अपने गजब के ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान कर दिया था. वह अक्षय कुमार के अपोजिट फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में भी नजर आई थीं. उनकी इस फिल्म ने तो तहलका ही मचा दिया था. अब एक्ट्रेस कुछ खास तरह के रोल निभाना चाहती हैं. अपने दमदार अभिनय से ऑडियंस को इम्प्रेस करने में सफल रही थीं.
लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकियों के बीच, सलमान खान के पिता ने खरीदी सेफ्टी फीचर वाली कार, करोड़ों में है कीमत
गर्व है कि इंडस्ट्री का हिस्सा हूं…भूमि पेडनेकर ने हाल ही में खुलासा है कि दौरान बताया कि वह वास्तव में अपने सपनों को जी रही हैं. हिंदी सिनेमा में अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा ‘पिछले 10 साल किसी सपने से कम नहीं रहे हैं, मैं वास्तव में अपने सपने को जी रही हूं.’ ‘मैं बचपन से यही चाहती थी और हर दिन सुबह उठकर मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने मुझे इस बेहतरीन इंडस्ट्री का हिस्सा बनाया.
इन फिल्मों में आ चुकीं नजरहाल ही में एक्ट्रेस लैक्मे फैशन वीक में रनवे पर वॉक करती नजर आई थीं. इसके साथ ही भूमि ‘दम लगा के हईशा’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘सोन चिड़िया’, ‘सांड की आंख’, ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’, ‘बधाई दो’, ‘भीड़’ और ‘अफवाह’ जैसी फिल्मों में शानदार काम कर आज एक अलग मुकाम पर हैं.
बता दें कि भूमि ने खुद को भाग्यशाली बताते हुए कहा ‘मैं भाग्यशाली रही हूं कि मुझे कुछ बेहतरीन फिल्म निर्माता मिले, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया, कुछ बेहतरीन किरदार मिले और मैं वाकई उम्मीद करती हूं कि आगे भी ऐसे किरदार मिलते रहें. पेडनेकर ने आगे कहा ‘सिनेमा के जरिए प्रभाव छोड़ना मेरा उद्देश्य है और मैं वाकई उम्मीद करती हूं कि यह कभी खत्म न हो. एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया कि वह स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित एक ऐतिहासिक फिल्म करना चाहती हैं.’
Tags: Bhumi Pednekar, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 07:25 IST