Provisional Answer Key Of JEN Recruitment Released – जेईएन भर्ती की प्रोविजनल आंसर.की जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2021 की प्रोविजनल आंसर.की जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2021 की प्रोविजनल आंसर.की जारी कर दी है। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन बोर्ड की ओर से 12 सितंबर 2021 को निर्धारित केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया था। भर्ती परीक्षा के जरिए 1054 रिक्त पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी जारी प्रोविजनल आंसर.की पर 24 सितंबर 2021 से 26 सितंबर 2021 तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न 100 रुपए शुल्क देना होगा। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रोविजनल आंसर.की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद बोर्ड फाइनल आंसर की जारी करेगा। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड में की जाएगी।
कोविडकाल के बाद बढ़ रही न्यूरो स्पाइन से संबंधित दर्द की समस्याएं
जयपुर
कमर दर्द की समस्या हर उम्र वर्ग के लोगों में बहुत आम है। हर 100 में से 70 व्यक्तियों ने जीवन में कम से कम एक बार कमर या पीठ के दर्द को सहा होगा। हाल ही में कोविड के चलते अधिकांश समय घर पर रहने और सभी काम घर से करने के कारण कमर और गर्दन दर्द के मरीजों की संख्या भी काफी हद तक बढ़ी है। कमर दर्द के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जेपीआरसी न्यूरो स्पाइन सेंटर के इंटरवेंशनल पेन फिजिशियन डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि क्षमता से ज्यादा भारी सामान उठाने, लंबे समय तक गलत पोश्चर में बैठ कर काम करने,स्लिप डिस्क, स्पॉन्डिलाइटिस, स्पाइनल स्टेनोसिस जैसे कई कारणों के चलते दर्द की समस्या न्यूरो से संबंधित दर्द की समस्या हो सकती है। इस आम समस्या का दवाओं और कसरत करने से इलाज हो जाता है। यदि रीढ़ में कोई गंभीर समस्या हो तो ट्रांसफॉरामिनल इंजेक्शन से सामान्य तौर पर इलाज करवाया जा सकता है। ऐसे मरीज जिन्हें दवाओं और कसरत से आराम नहीं आ पाता और सर्जरी की आवश्यकता भी नहीं होती। ऐसे में मशीन फ्लूरो स्कोप या सोनोग्राफी से रीढ़ में इंजेक्शन लगाकर भी दर्द को काफी हद तक खत्म किया जा सकता है।