Tech

PUBG Mobile 3 7 update date how to download All new features, new map, new weapons in hindi – PUBG को आज म‍िलेगा नया 3.7 अपडेट, नए फीचर्स, नया मैप और नए हथ‍ियार के साथ अब गेम होगा और भी मजेदार – HIndi news, tech news

Last Updated:March 07, 2025, 14:23 IST

इस नए वर्जन में कई चीजों के साथ एक नया गोल्डन डायनेस्टी थीम मोड, गेमप्ले में सुधार, बग फिक्स और एक एक्‍स्‍ट्रा मैप द‍िया गया है. जान‍िये नए अपडेट के साथ pubg मोबाइल को क्‍या -क्‍या नया म‍िल रहा है. PUBG को आज म‍िल रहा 3.7 अपडेट, म‍िल नए ये नए फीचर्स, हथ‍ियार और मैप

pubg मोबाइल के ल‍िए 3.7 अपडेट जारी कर द‍िया गया है.

हाइलाइट्स

PUBG को 3.7 अपडेट में नया गोल्डन डायनेस्टी थीम मोड मिलेगा.नए अपडेट में गेमप्ले एन्हांसमेंट और बग फिक्स शामिल हैं.PUBG 3.7 अपडेट आज 7 मार्च से रोल आउट होगा.

नई द‍िल्‍ली. PUBG यानी प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड मोबाइल का क्रेज अब और बढ जाएगा, जब इसे 3.7 अपडेट म‍िल जाएगा. PUBG खेलने वालों को नए अपडेट का बेसब्री से इंतजार है और उम्‍मीद है क‍ि आज 7 मार्च को उनका ये इंतजार खत्‍म हो जाएगा. बैटल रॉयल गेम के लिए आज वैश्विक स्तर पर अपडेट रोल आउट होने की उम्‍मीद है. इस नए अपडेट के साथ PUBG प्‍लेयर्स को बहुत से नए कंटेंट और फीचर म‍िलने वाले हैं. नया वर्जन एक बिल्कुल नया गोल्डन डायनेस्टी थीम मोड, गेमप्ले एन्हांसमेंट, बग फिक्स और अन्य चीजों के अलावा एक एक्‍स्‍ट्रा मैप भी ला रहा है.

एक बार ये अपडेट आने पर प्‍लेयर्स इसे गूगल प्ले स्टोर, ऐप स्टोर और अन्य कई प्लेटफार्मों से डाउनलोड कर सकते हैं. हालांक‍ि PUBG मोबाइल 3.7 अपडेट के लिए रोलआउट आज, 7 मार्च से शुरू होगा, लेक‍िन अलग-अलग प्लेटफॉर्म और क्षेत्रों में अलग-अलग रिलीज के साथ होगा. पिछले अपडेट की तरह, Android यूजर्स को सबसे पहले अपडेट मिलने की उम्मीद है, जबकि iOS यूजर्स को कुछ घंटों बाद इसकी सुविधा मिलेगी.

PUBG Mobile 3.7 Update: नया अपडेट कैसे डाउनलोड करेंइच्छुक खिलाड़ी Google Play Store, App Store, Huawei App Gallery, Samsung Galaxy Store और आधिकारिक PUBG Mobile वेबसाइट के जर‍िए PUBG Mobile 3.7 अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं. नियमित रूप से अपडेट की जांच करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि रोलआउट क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग हो सकता है.

क्‍या म‍िल रहा नया1. PUBG Mobile 3.7 अपडेट के साथ नया थीम मोड गोल्‍डन डायनेस्‍टी आ रहा है. इसमें प्‍लेयर्स को एक रहस्यमय सुनहरी रेत का साम्राज्य म‍िलेगा. इस मोड में, खिलाड़ियों को तैरते हुए द्वीप, आलीशान महल, अलंकृत नखलिस्तान और रहस्यमयी घंटाघर तत्व मिलेंगे. खिलाड़ी इन जगहों का पता लगा सकते हैं, छिपे हुए खजानों और इंटरैक्टिव तत्वों को उजागर कर सकते हैं और एक स्‍पेशल खंजर का उपयोग कर सकते हैं.

इसके अलावा, अपडेट में रोंडो मैप पेश किया गया है, जिसमें पारंपरिक सौंदर्यशास्त्र के साथ आधुनिक शहर के दृश्य शामिल हैं. इस मैप में आलीशान शहर, बांस के जंगल, शांत झीलें और तैरते हुए रेस्तरां हैं. इसमें एक AKM और M416 के लिए नई गन स्किन भी शामिल हैं. PUBG मोबाइल 3.7 अपडेट न केवल नए गेमप्ले मैकेनिक्स पेश करता है, बल्कि इसमें समग्र खिलाड़ी अनुभव को बढ़ाने के लिए बेहतर विजुअल इफेक्ट, परफॉर्मेंस सुधार और बग फिक्स भी शामिल हैं.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 07, 2025, 14:14 IST

hometech

PUBG को आज म‍िल रहा 3.7 अपडेट, म‍िल नए ये नए फीचर्स, हथ‍ियार और मैप

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj