National
पुणे गैंगरेप: लड़की को नोचते रहे 3 दरिंदे, 100 मीटर दूर था चेकपोस्ट, पुलिस को भनक तक नहीं लगी, स्केच आया सामने – pune gang rape 3 accused sketch issued 100 meter away police check post no arrest 14 team formed

पुणे. महाराष्ट्र की टूरिस्ट सिटीज में से एक पुणे में दोस्त के साथ घूमने आई एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना ने शासन-प्रशासन सबको हिला कर रख दिया है. घंटों बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. इस बीच, पुलिस ने आरोपियों के स्केच जारी करते हुए आमलोगों से अपील की है कि ये संदिग्ध कहीं दिखें तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी जाए. दूसरी तरफ, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 14 टीमें बनाई हैं.
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 19:54 IST