Pushkar farmer left traditional farming and started bitter gourd farming, now earns 4 to 5 lakh rupees annually

Last Updated:May 11, 2025, 13:22 IST
मुकेश रावत ने पारंपरिक खेती छोड़कर करेले की खेती शुरू की, जिससे उन्हें सालाना 4-5 लाख रुपये की कमाई हो रही है. करेले की खेती में लागत कम और मुनाफा अधिक है.X
करेले की खेती से पुष्कर का किसान कमा रहा है लाखों रुपए
हाइलाइट्स
मुकेश रावत ने पारंपरिक खेती छोड़ करेले की खेती शुरू की.करेले की खेती से मुकेश को सालाना 4-5 लाख रुपये की कमाई होती है.करेला सेहत के लिए फायदेमंद, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर.
अजमेर. अजमेर से 16 किलोमीटर दूर स्थित पुष्कर में रहने वाले किसान मुकेश रावत ने पारंपरिक खेती छोड़ करेले की खेती की शुरुआत की, जिसमें उन्हें अच्छा लाभ देखने को मिला. आज वह करीब डेढ़ से दो बीघे में करेले की खेती कर रहे हैं. इस खेती से उन्हें सालाना 4 से 5 लाख रपए की कमाई हो रही है .
करेले की खेती करने वाले युवा किसान मुकेश रावत ने बताया कि पहले वह पारंपरिक खेती करते थे, उसमें उन्हें अधिक मुनाफा नहीं हो पा रहा था. जिसके बाद करेले की खेती की शुरुआत की, जिसमें उनको अच्छा फायदा हुआ है. इस समय उनके पास दो बीघे में करेला लगा हुआ है, जो अच्छा निकल भी रहा है.
मुकेश ने आगे बताया कि एक बीघे में करेले की खेती में लागत 30 से 35 हजार रुपए आती है और मुनाफा करीब एक फसल पर एक से डेढ़ लाख रुपये तक हो जाता है क्योंकि करेले की गर्मियों में काफी ज्यादा मांग रहती है और इस खेती की खास बात यह है कि इसमें लागत के हिसाब से मुनाफा कहीं अधिक है.
4 से 5 लाख रुपये की सालाना कमाईमुकेश रावत ने आगे बताया कि करेला सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है इसलिए डॉक्टर भी करेले खाने की सलाह देते हैं ऐसे में इस सब्जी की अधिक मांग रहती है. बाजार में इस समय करेले 50 रुपये से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि उनकी करेले की खेती से 4 से 5 लाख रुपये की कमाई हो रही है. रावत ने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि जिन किसानों के पास कम जमीन है वह भी करेले की खेती करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
कई बीमारियों के लिए है रामबाणआयुर्वैदिक डॉक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि करेला एक न्यूट्रिशन वाली फसल होती है. इसमें भारी मात्र में विटामिन ए, बी और सी प्राप्त होता है. इसके अलावा इसमें कैरोटीन, बीटाकैरोटीन, लूटीन, आइरन, जिंक व पोटेशियम इत्यादि पाए जाते हैं, जो इंसान के शरीर के लिए काफी लाभकारी होती हैं. वहीं, करेले का उपयोग कई बीमारियों के इलाज के लिए होता है.
Mohd Majid
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
homeagriculture
सेहत के लिए अमृत, बाजार में मचा दे धमाल, किसान ने लगा दी ये सब्जी, कमाई गजब