Pushkar Panchteerth Snan 2025 Start

Last Updated:November 02, 2025, 13:49 IST
Pushkar Panchteerth Snan Begins: तीर्थ गुरु पुष्कर में कार्तिक एकादशी से पंचतीर्थ स्नान का शुभारंभ हो गया है, जो कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगा. पौराणिक मान्यता के अनुसार, इन पांच दिनों में स्नान करने से 33 करोड़ देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और यह पंचतीर्थों के स्नान के बराबर पुण्य दिलाता है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए SDRF और सिविल डिफेंस की टीमें तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है.
अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित ब्रह्मा नगरी पुष्कर में आज से पंचतीर्थ स्नान का शुभारंभ हो गया है. पवित्र पुष्कर सरोवर में रविवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया. इसी के साथ पुष्कर के वार्षिक धार्मिक मेले की भी विधिवत शुरुआत हो गई है. यह स्नान पर्व 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगा और इसी दिन धार्मिक मेले का भी महा स्नान के साथ समापन होगा.
देश के कोने-कोने से आए हजारों श्रद्धालु और भक्त इस पावन अवसर पर पुष्कर पहुंच रहे हैं. सरोवर के 52 घाटों पर सुबह से ही धार्मिक उत्साह का माहौल देखने को मिला. पुष्कर के पुरोहित पंडित सुरेंद्र राजगुरु ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि धार्मिक मान्यता है कि कार्तिक शुक्ल एकादशी से पूर्णिमा तक के दिनों में जगत पिता ब्रह्मा ने पुष्कर में सृष्टि यज्ञ किया था. इसी कारण भगवान ब्रह्मा सहित 33 कोटि देवी-देवता पुष्कर में इन दिनों निवास करते हैं और इस समय पुष्कर सरोवर में स्नान करने मात्र से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. पंचतीर्थ स्नान को पांच भीष्म स्नान भी कहा जाता है.
प्रशासन ने की है अपील और सुरक्षा व्यवस्थाप्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक इंतजाम किए हैं. चूंकि इस बार बारिश अधिक होने की वजह से पुष्कर सरोवर में पानी अधिक है, इसको देखते हुए प्रशासन ने इस बार घाटों पर एसडीआरएफ (SDRF) और सिविल डिफेंस की टीम तैनात की है. घाटों के चारों ओर पुलिस का कड़ा पहरा है.
प्रशासन ने पुष्कर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे घाटों के किनारे पर ही स्नान करें, ज्यादा गहरे पानी में न जाएं. इसके अलावा, महिलाओं की सुविधा के लिए घाटों पर बने चेंजिंग रूम में पर्दे लगाने की व्यवस्था की गई है, ताकि वे बिना किसी असुविधा के स्नान कर सकें.
अगर आप भी आना चाहते हैं पुष्करनजदीकी रेलवे स्टेशन: पुष्कर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन अजमेर रेलवे स्टेशन है, जो यहां से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अजमेर से आप पुष्कर बस या टैक्सी से आसानी से पहुंच सकते हैं.
हवाई यात्रा: हवाई यात्रा के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा किशनगढ़ हवाई अड्डा है जो की पुष्कर से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पुष्कर से 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यह देश के अन्य हवाई अड्डो से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है.
Location :
Pushkar,Ajmer,Rajasthan
First Published :
November 02, 2025, 13:49 IST
homerajasthan
ब्रह्मा सरोवर में आस्था की डुबकी, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, जानें मान्यता



