Pushpa 2: ये क्या रश्मिका मंदाना का बदल जाएगा किरदार? ‘पुष्पा-2’ की लेटेस्ट अपडेट | Pushpa 2 Update Rashmika Mandanna character in Allu Arjun Movie
Rashmika 🖤#RashmikaMandanna pic.twitter.com/rz4CXO2pBz
— wallpaper store (@iam_webwarrior) March 4, 2024
3 साल बाद शुरू हुई शूटिंग
रश्मिका ने एक इंटरव्यू में बताया की पुष्पा 2 में उनका किरदार कैसा होगा. साथ ही बताया कि डायरेक्टर ने उनसे क्या डिमांड की है। रश्मिका मंदाना ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए बताया कि पूरे 3 साल बाद वो इसकी कास्ट और क्रू के साथ जुड़ी हैं।
Video: ‘लाल सलाम’ फ्लॉप होने पर इकोनॉमी क्लास में सफर करते दिखे रजनीकांत
ऐसा होगा रश्मिका मंदाना का किरदार
श्रीवल्ली के किरदार के बारे में रश्मिका ने लेटेस्ट अपडेट देते हुए कहा कि इस बार मूवी में उनकी शादी हो जाएगी. वो पुष्पा की पत्नी का रोल निभाएंगी और उऩकी जिम्मेदारियां भी बढ़ जाएंगी। डायरेक्टर सुकुमार की भी हर कलाकार से उम्मीदें बढ़ गई हैं. वो चाहते हैं कि सभी अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दें।
पुष्पा-2 रिलीज डेट (Pushpa 2 Release Date)
आपको बता दें, ‘पुष्पा द रूल’ की तो ये मूवी इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें पुष्पराज कैसे अपने साम्राज्य को आगे बढ़ाता है इसकी कहानी दिखाई देगी। इसके पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी। फिल्म के लिए एक्टर अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।