Entertainment

Pushpa 2 Latest News: धूमधाम से हुई फिल्म की सक्सेस पार्टी, लेकिन नदारद रहीं रश्मिका मंदाना

नई दिल्ली. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का बॉक्स-ऑफिस पर कहर जारी है. लगातार 7 दिन से फिल्म की धांसू कमाई हो रही है. सुकुमार की ब्लॉकबस्टर एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ की सीक्वल ‘पुष्पा: द रूल’ का क्रेज देशभर के दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने पहले हफ्ते में बॉक्स-ऑफिस पर 687 करोड़ रुपए की ताबड़तोड़ कमाई के साथ कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.

फिल्म ने 7 दिन के अंदर ही बॉक्स-ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. पुष्पा 2 की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच फिल्म की स्टारकास्ट ने ग्रैंड पार्टी होस्ट की, लेकिन पार्टी से सामने आ रही फोटोज से रश्मिका मंदाना नदारद रहीं. वहीं, अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल, श्रीलीला ने फिल्म की सफलता का खुलकर जश्न मनाया. वहीं, दिल्ली में भी आज फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई थी, जहां अल्लू अर्जुन के साथ डायरेक्टर सुकुमार और प्रोड्यूसर्स शामिल हुए और यहां भी रश्मिका नदारद रहीं.

Pushpa 2 latest news, pushpa 2 update, pushpa 2 box office collection, allu arjun, rashmika mandanna, sreeleela, sukumkar, pushpa 3 news, पुष्पा 2, पुष्पा 2 बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन, पुष्पा 2 कलेक्शन, सुकुमार, अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना

वेंकेटेश दग्गुबती ने की तारीफइसके साथ ही साउथ और बॉलीवुड के कई स्टार्स ने फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल की एक्टिंग की खूब तारीफ की है. इस लिस्ट में अब वेंकटेश दग्गुबती का नाम भी शामिल हो गया. दिग्गज एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘अल्लू अर्जुन क्या शानदार परफॉर्मेंस थी. मैं स्क्रीन पर आपसे नजर नहीं हटा सका. सबको इस फिल्म का जश्न मनाते देखकर बहुत अच्छा लगता है. रश्मिका आप भी कमाल की थीं. ‘पुष्पा 2’ की पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं’.

शाहरुख खान की जवान को छोड़ा पीछेअल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने शाहरुख खान की ‘जवान’ को पीछे छोड़ दिया है.  साउथ की इस तूफानी फिल्म ने शाहरुख खान की ‘जवान’ को पीछे छोड़ते हुए एक हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का दर्जा हासिल कर ली है.

Tags: Allu Arjun, Rashmika Mandanna

FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 12:49 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj