‘पुष्पा 2: द रूल’ बनी सबसे पॉपुलर! दर्शकों को रिलीज का इंतजार, बॉक्स ऑफिस पर उठेगा बवंडर
नई दिल्ली: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर दर्शक बेताब हैं. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ इस साल रिलीज होने वाली सभी फिल्मों में दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने रिलीज होते ही हलचल मचा दी थी और इसने बड़े स्तर पर लोगों का मनोरंजन किया था. अब इसका सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित होने वाली है.
फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शक इसे देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीजर, पोस्टर्स और ग्लोबल लेवल पर पॉपुलर सॉन्ग ‘पुष्पा पुष्पा’ ने इस फिल्म से जुड़ी एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है, जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता में चार चांद की तरह है. फिल्म को लेकर बढ़ती एक्साइटमेंट साफ देखी जा रही है. यह फिल्म रैंकिंग में टॉप पर बनी हुई है, इतना ही नहीं इसने ऑरमैक्स की ‘द मोस्ट अवेटेड फिल्म ऑफ 2024’ हिंदी में भी अपनी जगह टॉप पर बना ली है.
15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्मयह फिल्म 2024 में आने वाली दूसरी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए फिर से हिंदी चार्ट में टॉप पर है. इससे साफ पता चलता है कि यह बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल करेगी. अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2: द रूल’ की वर्ल्डवाइड रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी हैं और यह 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में आएगी.
तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार हैं अल्लू अर्जुनअल्लू अर्जुन ‘पुष्पा’ की वजह से दुनियाभर में लोकप्रिय हैं. वे तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार हैं और भारत के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं. वे साल 2014 से फोर्ब्स इंडिया में सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में जगह बना रहे हैं. वे बेहतरीन एक्टर होने के अलावा शानदार डांसर भी हैं. वे नेशनल अवॉर्ड सहित कई पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं.
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 20:16 IST