जनवरी में लगाओ, मार्च में तैयार…इस किस्म के गेंदे के फूल 1 हफ्ते तक नहीं सूखते, मंडी में आसानी से मिलते हैं दाम

Last Updated:March 19, 2025, 13:51 IST
Agriculture Tips: गेंदे की फूल की खेती तो अक्सर किसान करते हैं, लेकिन आज हम आपको गेंदे की एक ऐसी किस्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक हफ्ते तक सूखते नहीं हैं, और मंडियों में आसानी से बिक जाते हैं, और किसान…और पढ़ेंX
टेनिस बॉल गेंदा किस्म के फूल
हाइलाइट्स
बॉल गेंदा फूल एक हफ्ते तक नहीं सूखतेजनवरी में बुवाई, मार्च में तैयार होते हैंमंडियों में बॉल गेंदा फूलों की अच्छी मांग है
सिरोही : जिले के कई किसान खेती के साथ फूलों की खेती कर अतिरिक्त आमदनी करते हैं, और फूलों की खेती में सबसे ज्यादा किसान गेंदे के फूलों की ही खेती करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, कि गेंदे के फूलों की एक किस्म ऐसी है, जिसके फूल देखने में तो, प्लास्टिक के लगते हैं, लेकिन इन फूलों की खेती से किसान अच्छी मुनाफा कमा सकते हैं, और इस किस्म की सबसे खास बात यह है, कि ये फूल जितने देखने में सुंदर लगते हैं, सामान्य गेंदे के फूलों से उतने ही ज्यादा दिन खराब नहीं होते हैं.
दरअसल हम बात कर रहे हैं बॉल गेंदा किस्म के फूलों की. दिखने में ये प्लास्टिक फूलों जैसे नजर आते हैं. इन सुंदर फूलों की काफी डिमांड रहती है. सिरोही जिले के आमथला स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के तपोवन में इसकी पिछले दो सालों से सफल खेती ऑर्गेनिक तरीके से की जा रही है. वहीं, इनकी खेती कर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
मार्च से खिलने लगते हैं फूलअरावली की तलहटी में इसकी खेती कर रहे तपोवन के बीके शरत भाई ने बताया, कि गोभी के खेत में मिक्स फार्मिंग के तहत दो किस्म के फूलों की खेती की जा रही है. जिनमें गेरुआ रंग के गेंदा फूल और एक पीले रंग के गेंदा फूल हैं. पीले रंग के गेंदे के ये फूल बॉल गेंदा किस्म के हैं. आगे वे बताते हैं, कि नाम के हिसाब से ये टेनिस बॉल जैसे नजर आते हैं. इसकी बुवाई जनवरी महीने में की थी, मार्च में इसकी उपज तैयार हो गई है. इससे अब तक 1 टन फूल निकाले जा चुके हैं, और अभी भी फूलों की तुड़ाई जारी है. आगे वे बताते हैं, कि अभी 2-3 टन और उपज मिलेगी.
एक सप्ताह तक नहीं सूखते फूलबीके शरत भाई ने आगे बताया, कि ब्रह्माकुमारी संस्थान में होने वाले प्रमुख आयोजनों में इन्हीं फूलों का उपयोग किया जाता है. ये फूल तुड़ाई के बाद एक सप्ताह तक सूखते नहीं है. इस वजह से इसे दूर की मंडियों में भी बेचना आसान हो जाता है. ये एक हाईब्रिड किस्म है. वहीं इसके दाम भी सामान्य गेंदे के फूलों से ज्यादा मिलते हैं.
फसल से कीट रहते हैं दूरआपको बता दें, कि सब्जी या अन्य फसल के साथ गेंदे के फूलों की खेती काफी फायदेमंद हो सकती है. गेंदे के फूलों वाले स्थान पर कीट लगने का खतरा बहुत कम होता है. तपोवन में इन फूलों की मल्चिंग तकनीक से खेती हो रही है. इस तकनीक में प्लास्टिक की शीट बिछाने के बाद, जहां पौधे लगाने होते हैं, वहां छेद किए जाते हैं. इससे आसपास नमी नहीं होने से खरपतवार का खतरा कम हो जाता है.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 13:51 IST
homeagriculture
इस किस्म के गेंदे के फूल 1 हफ्ते तक नहीं सूखते, मंडियों में बिक जाएंगे तुरंत!