manipur violence main accused of viral video of women of manipur khayrum heradas arrested | Manipur Video: मणिपुर में दो महिलाओं से दरिंदगी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, वीडियो से हुई पहचान

नई दिल्लीPublished: Jul 20, 2023 10:41:23 am
Manipur Video: मणिपुर में महिलाओं के साथ अत्याचार करने के बाद परेड कराए जाने के मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घृणित घटना का वीडियो बुधवार शाम से वायरल हो रहा है, जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है।
मणिपुर में दो महिलाओं से दरिंदगी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, वीडियो से हुई पहचान
Manipur Video: मणिपुर में दो महिलाओं से गैंगरेप और फिर उन्हें निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने के मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस “घृणित कृत्य” का वीडियो बुधवार से वायरल हो रहा है, जिस पर समूचे देश में आक्रोश है। यह मामला 4 मई का बताया जा रहा है, जिस पर अब तक पुलिस की ओर से ऐक्शन ना लिए जाने पर लोगों में भयंकर गुस्सा है। मणिपुर के थाउबल से इस “घृणित कृत्य” के मुख्य आरोपी को अरेस्ट किया गया है। इस आरोपी की पहचान वीडियो के जरिए हुई है इसका नाम खुयरूम हेरादास है। वीडियो वायरल होने के बाद मणिपुर में एक बार फिर से तनाव चरम पर पहुंच गया है, जो बीते 78 दिनों से जातीय संघर्ष की आग में जल रहा है।
देश की जनता से लेकर सभी विपक्षी पार्टियां अभी इस वायरल वीडियो को लेकर सवाल उठा रहें हैं कि दो महीने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई है। इस घटना को लेकर 18 मई को प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन अब तक कोई ऐक्शन क्यों नहीं लिया गया। वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पर भयंकर दवाब बना तब जाकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि सैकड़ों लोगों महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं, लेकिन अब तक ये लोग पुलिस की पहुंच से दूर हैं। यह पूरी तरह से सरकार की विफलता मानी जाएगी।