सिलेंडर को पहना दी माला…सड़क पर सिगड़ी पर बनाया खाना, जोधपुर में महिला कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

Last Updated:April 12, 2025, 16:57 IST
जोधपुर में महिला कांग्रेस ने गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन किया. पूर्व विधायक मनीषा पंवार और विजयलक्ष्मी पटेल की अगुवाई में महिलाओं ने चूल्हे पर रोटियां बनाकर विरोध जताया.X
महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन
हाइलाइट्स
महिला कांग्रेस ने गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ोतरी का विरोध कियाजोधपुर में सिगड़ी और चूल्हे पर रोटियां बनाकर प्रदर्शन कियापूर्व विधायक मनीषा पंवार और विजयलक्ष्मी पटेल ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया
जोधपुर : आपके मन में भी ये सवाल होगा कि ये महिलाएं सड़क पर चूल्हा जलाकर खाना क्यों बना रही हैं? मगर आपको बता दें कि ये महिलाएं ये ऐसा इसलिए कर रही हैं क्योंकि उन पुराने दिनों को याद कर रही हैं जब गैस सिलेंडर के जो दाम थे वो इतने ज्यादा होते थे कि महिलाओं को इसी तरह से चूल्हा जलाना पड़ता था और आज जब केंद्र सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर के दामों में जिस तरीके से वृद्धि की गई तो ऐसे में गांव और ग्रामीण जो महिलाएं हैं वो एक बार फिर से इसी चूल्हे चौखे पर आ चुकी हैं.
क्योंकि जब महंगाई बढ़ जाती है तो सिलेंडर के जो भाव है वो बढ़ने के साथ ही उनकी एप्रोच से वो सिलेंडर बाहर हो जाता है तो असल में इसी तरह धुएं में अपना जीवन गुजारने के लिए महिलाएं मजबूर होती हैं. उसी को दिखाने का काम जोधपुर शहर और देहात जिला महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से किया गया है कि अब महिलाओं की ये स्थिति देखने को मिलेंगे.
गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी के कारण किया विरोध केंद्र सरकार की ओर से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी के विरोध में कल जोधपुर में महिला कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया. पूर्व विधायक व शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मनीषा पंवार और देहात जिला कमेटी की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी पटेल की संयुक्त अगुवाई में महिलाओं ने सड़क पर बैठ सिलेंडर पर माला चढ़ाई। सिगड़ी व देसी चूल्हे पर रोटियां सेंककर केंद्र सरकार के निर्णय पर विरोध जताया.
जोधपुर कलेक्टर ऑफिस के बाहर सिगड़ी व देसी चूल्हे पर बनाई रोटियांइस दौरान पूर्व विधायक पंवार ने कहा- महिलाओं की बात करने वाली केंद्र सरकार अब गरीब परिवार पर आर्थिक बोझ डालने से भी गुरेज नहीं कर रही है. लगातार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. यही भाजपा पहले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में मामूली बढ़ोतरी पर भी बड़े आंदोलन कर तत्कालीन कांग्रेस सरकार को कोसती रहती थी.
देहात जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष पटेल ने कहा-आज की केंद्र सरकार को महिलाओं की कितनी परवाह है, उसका उदाहरण हाल ही में बढ़ाई गई घरेलू गैस की कीमत से दिखाई दे रहा है. निम्न आय वर्ग के परिवारों पर तो ये सरकार लगातार महंगाई का बोझ बढ़ाते जा रहा.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 12, 2025, 16:57 IST
homerajasthan
सिलेंडर को पहना दी माला…सड़क पर सिगड़ी पर बनाया खाना, देखें अनोखा प्रदर्शन