Entertainment
दुनिया को जीतने की चाह… राधिका मदान ने खुद को बताया आउटसाइडर, इरफान को याद कर हुईं इमोशनल

06
बता दें, ‘अंग्रेजी मीडियम’ एक पिता की कहानी है जो अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाता है. इस कॉमेडी-ड्रामा का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है और इसे मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. 2017 की ड्रामा ‘हिंदी मीडियम’ का स्टैंडअलोन सीक्वल, इस फिल्म में इरफान, राधिका, दीपक डोबरियाल और करीना कपूर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @radhikkamadan)