हरियाणा चुनाव का प्रचार खत्म होते ही, इस मिशन में जुटे राहुल गांधी, कांग्रेस को लोकसभा में मिली थी बड़ी उम्मीद
नई दिल्ली. हरियाणा में विधानसभा के चुनाव के लिए प्रचार आज शाम खत्म हो गया. इसके साथ ही कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अब महाराष्ट्र चुनाव में जी जान से जुटेंगे. राहुल गांधी शुक्रवार से महाराष्ट्र के दो दिन के दौरे पर रहेंगे. राहुल गांधी अपने दौरे के दौरान शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण करेंगे. वह 5 अक्टूबर को संविधान बचाओ सम्मेलन में शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक राज्य में टिकट के दावेदारों की संख्या 1830 पार कर चुकी है. कांग्रेस सूबे में 288 सीटों में से लगभग 100-110 सीटों पर गठबंधन के तले चुनाव लड़ने की गंभीर तैयारी कर रही है.
कांग्रेस के लिए मुख्य रूप से विदर्भ और मराठवाड़ा से चुनाव लड़ने के लिए आवेदकों की संख्या उत्साह बढ़ाने वाली है. 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 13 लोकसभा सांसदों और एक स्वतंत्र सांसद के समर्थन के साथ एक मजबूत ताकत के रूप में उभरी है. वहीं महा विकास अघाड़ी (एमवीए) 65 फीसदी विधानसभा क्षेत्रों में आगे रही. कांग्रेस के लिए सबसे अधिक आवेदन विदर्भ और मराठवाड़ा इलाकों से आए हैं, जहां दलित, मुस्लिम और मराठा कांग्रेस और एमवीए का समर्थन कर रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 23:37 IST